बिलाड़ा की तीन महिला खिलाड़ियों का चयन जेएनयू वाॅलीबॉल टीम में
भारत टाइम्स
बिलाड़ा: जेएनवीयू जोधपुर यूनिवर्सिटी की वॉलीबॉल महीला टीम सचिव डॉ बी. एल .दायमा क्रीडा मंडल जोधपुर द्वारा घोषित, डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज बिलाड़ा की वॉलीबॉल में प्रथम बार तीन महिला खिलाड़ियो चयन हुआ। डॉ दीपेंद्र सिंह प्रोफेसर ने बताया कि जिसमें मीनाक्षी चौहान बनी कप्तान व दीपिका सीरवी पुत्री हनुमान राम पंवार उप कप्तान और रेखा सीरवी पुत्री नेमाराम जांजावत का चयन हुआ । ये खिलाड़ी पिछले तीन वर्ष से सीरवी मोती सिंह स्टेडियम बिलाड़ा में कोच सुरेंद्र सिंह काग की देख रेख में कड़ी मेहनत की ओर अब कुशाल दास यूनिवर्सिटी हनुमानगढ़ वेस्ट जॉन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक भाग लेगी महिला खिलाड़ियों के चयन होने पर स्टेडियम में खुशी की लहर छा गई। कॉलेज प्राचार्य उषा चौहान ने बताया कि महिला खिलाड़ियों के लौटने पर उनका भव्य स्वागत कॉलेज व खिलाड़ीयो द्वारा स्टेडियम में किया जाएगा इस खुशी पर बिलाड़ा विधायक अर्जुन लाल गर्ग बिलाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष रूप सिंह परिहार व बिलाड़ा सीरवी ग्राम सभा अध्यक्ष चेनाराम पालावत , विरेन्द्र राठौड़, सहायक प्राचार्य गजेंद्र राठौर,कानाराम चोयल शा. शिक्षक एडवोकेट पारस चौहान, चेतन मालवीय,राकेश वर्मा ,डीडी सोनी, जितेंद्र सिंह राठौड़,अशोक गोस्वामी,पुजा सीरवी ने महिला खिलाड़ियों को बधाई दी व मुंह मीठा करवा कर खुशी जाहिर की।