राजेंद्र यादव सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बने
रामनगर / वाराणसी समाजवादी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता राजेन्द्र यादव उर्फ मुलायम को समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी भुर्जी ने उनके मनोनयन की घोषणा करते हुए विश्वास जताया है कि राजेन्द्र अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक वहन कर पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ को मजबूती प्रदान करेंगे। कुतुलुपुर रामनगर निवासी राजेंद्र के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सचिव बनने से रामनगर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। जितेंद्र मलिक, सुजीत सिंह, विनोद यादव, विवेक कहार, संजय यादव, जवाहिर मौर्या, इश्तियाक अहमद, जितेंद्र यादव, आदि ने राजेन्द्र को मनोनयन के लिए बधाई दी है।