सरपंच चौधरी को मातृ शोक
बगड़ीनगर : स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच भूंडाराम चौधरी की माताजी गीगीबाई धर्मपत्नी केसाराम काग का गुरुवार को देहावसान हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थी। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दादिया मार्ग स्थित सीरवी समाज के मुक्तिधाम में किया किया गया जिसमें सीरवी समाज सहित कस्बे से बड़ी संख्या में नागरिकों के साथ ही सोजत से अधिवक्ताओं ने सम्मिलित होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान सेहवाज सरपंच पेमाराम माली,पूर्व सरपंच मंगलाराम देवासी,भोमाराम सैणचा,समाजसेवी राजेन्द्र पोकरना, भंवरलाल सैणचा, कालू मेवाड़ा,दिलीप पंचारिया,दैदीप्य व्यास,देवीलाल प्रजापत,बगड़ी व्यापार संघ अध्यक्ष भानाराम सीरवी, बद्रीनारायण शर्मा,पूरणदान चारण,गजेंद्र गर्ग,कालू घोषी,रमेश भट्ट,नानकराम सैणचा,असलम खरादी, गणपतलाल सेन, ओमप्रकाश मेवाड़ा,मोहनलाल हाम्बड,मोहनलाल सोलंकी,दीपक भट्ट,रामेश्वरसिंह चौधरी,प्रहलाद मेवाड़ा,धर्मेंश गर्ग,तरुण मेवाड़ा,ग्राम विकास अधिकारी गुलाबचंद शर्मा,महेश व्यास,गजेंद्र कुमावत,डाॅ शिवप्रताप विश्नोई,डाॅ ओमप्रकाश राठौड, जालममसिंह जैतावत,एडवोकेट गजेंद्र मेहता,देवाराम परिहार,हीरालाल कांठेर,दिलीप चौधरी,संजय औझा,धर्मीचंद देवासी,सुरेश सेन व गोंविंद दवे सहित कई लोगों ने संवेदना प्रकट करते हुए सरपंच भूंडाराम चौधरी व उनके पिता केसाराम चौधरी एवं शोकसंतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया।