राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी ने मूर्ति विसर्जन में की शिरकत, माता के चरणों में शीश झुकाकर मांगी दुआएं
दुर्गा पूजा पंडालों में राज्यमंत्री का जगह-जगह भव्य स्वागत
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
(शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो)
देवरिया। योगी सरकार की लोकप्रिय राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के मालीपुर में आयोजित दशहरा उपरांत मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में भाग लिया। इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती रिंकू चौहान के निवास स्थान पर हुआ, जहाँ भक्तों ने माता रानी की मूर्ति का श्रद्धा भाव से विसर्जन किया।
राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने माता के चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया और सभी पर माता रानी की कृपा बनी रहने की प्रार्थना की। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि और दशहरा केवल त्यौहार नहीं हैं, बल्कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत और आत्मशुद्धि का संदेश देते हैं। यह अवसर हमें अपने समाज और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है।
मालीपुर के इस पावन आयोजन में विजय लक्ष्मी गौतम का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। उनके आगमन से वहां एक खास उत्साह और उल्लास का वातावरण बन गया। गौतम ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और कहा कि योगी सरकार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और सलेमपुर को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाएं।
विसर्जन के दौरान विजय लक्ष्मी गौतम ने सभी को सामाजिक सद्भाव और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “त्यौहार हमें एकता का संदेश देते हैं, और धर्म हमें जोड़ता है, तोड़ता नहीं। माता रानी की कृपा से समाज में प्रेम और शांति बनी रहे।”
दुर्गा पूजा के पंडालों में जगह-जगह राज्यमंत्री का स्वागत किया गया, जहाँ उन्होंने श्रद्धालुओं से मुलाकात की और सभी को त्योहार की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों ने भी माता रानी के जयकारों के साथ उत्साहपूर्वक मूर्ति विसर्जन किया।
इस अवसर पर कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे, जिन्होंने पूरे भक्तिभाव से माता रानी की प्रतिमा का विसर्जन किया।