कानपुर में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह –
जम्मू कश्मीर में पूरी तरह से होगा आतंकवाद का खात्मा
– पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते बना रहा भारत
– गुरु से मिलने कानपुर के हरिहर धाम भी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
सुनील बाजपेई
कानपुर। पहले के समय में जम्मू कश्मीर में जितनी आतंकवादी घटनाएं होती थी, उसके मुकाबले अब घटनाएं काफी कम हो गई हैं।
अब वहां सिक्योरिटी फोर्स पूरी तरह से सजग है। वहां पर ऐसी स्थिति पैदा होगी की पूरी तरह से आतंकवाद का खात्मा होगा। यही नहीं जम्मू कश्मीर में तेजी से डेवलपमेंट भी हो रहा है।
यह बात आज यहां शनिवार को आईआईटी के 65 वें स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पत्रकारों द्वारा किए गए सवालों के जवाब में कही।
इससे पहले रक्षा मंत्री ने हरिहरधाम में अपने धार्मिक गुरु से मुलाकात की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं बहुत कम हो गई थीं। हाल ही में दो-चार घटनाएं हुई हैं जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। जो भी घटनाएं हो रही हैं उस पर हम लोग जवाब भी दे रहे हैं। बहुत सारे आतंकवादी मारे भी गए हैं।
भारत और चीन के रिश्ते पर किए गए सवालों का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते अच्छे बना रहा है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि इस बारे में भारत और चीन के बीच लगातार एक डेढ़ साल से बातचीत चल रही थी।
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि आर्मी के लेवल पर। सब समाधान हो चुका है। बॉर्डर पर भारत और चीन का पेट्रोलिंग चालू हो गया है, जैसे होना चाहिए था। इस दौरान उनसे मिलने पार्षद दल के नेता नवीन पंडित और भाजपा नेत्री पूनम द्विवेदी आदि भी पहुंचे।