वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर “स्वच्छ प्रसाधन” दिवस का आयोजन
♦️ भारत टाइम्स ♦️
(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
वाराणसी। भारतीय रेलवे के निर्देशानुसार, वाराणसी मंडल में 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े के तहत आज 12 अक्टूबर 2024 को “स्वच्छ प्रसाधन” दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) अभिषेक राय के नेतृत्व में कई स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों जैसे बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, प्रयागराज रामबाग, बलिया, आजमगढ़, बेल्थरा रोड, सलेमपुर, सीवान, छपरा, भटनी, और देवरिया सदर में स्थित सार्वजनिक शौचालयों, पे एंड यूज टॉयलेट्स और स्टेशन परिसर के अन्य प्रसाधनों की गहन सफाई की गई। इन स्थलों के ड्रेनेज सिस्टम और मरम्मत कार्यों को भी सुनिश्चित किया गया ताकि यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
स्टेशनों के प्रतीक्षालयों, रेलवे आवासीय कॉलोनियों, यात्री आवासों, कार्यालयों, और प्रशिक्षण केंद्रों में पानी की निर्बाध आपूर्ति के साथ-साथ जल निकासी के लिए नालों और नालियों की सफाई भी की गई। इसके अलावा, सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को हतोत्साहित करते हुए यात्रियों को सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालने के लिए जागरूक किया गया।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत, स्टेशनों और रेलवे परिसरों में साफ-सफाई की अहमियत को समझाने के लिए यात्रियों के बीच पम्फलेट भी वितरित किए गए। इसके साथ ही, विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता रैलियां भी आयोजित की गईं, जिसमें रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
इस दौरान यात्रियों और आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के लिए स्टेशनों पर ऑडियो और वीडियो संदेशों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। स्वच्छता के प्रति जनमानस को जागरूक और प्रेरित करने के उद्देश्य से यह प्रयास व्यापक रूप से सराहा गया। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को इस आयोजन की जानकारी दी।