खाद्य सुरक्षा टीम ने देवगढ़ बाजार एवं मेले में किया निरीक्षण
देवगढ़।विद्याधर वैष्णव
जिला कलेक्टर बालमुकंद असावा एवं सीएमएचओ राजसमंद हेमंत बिंदल के निर्देश पर दीपावली एवं अन्य त्यौहारो के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा दल द्वारा शुक्रवार को देवगढ़ एवं गोमती चौराहे पर विभिन्न प्रतिष्ठानो का निरीक्षण किया।खाद्य सुरक्षा टीम ने जोधपुर मिष्ठान देवगढ़ से मिल्क केक, भेरुनाथ ट्रेडिंग कंपनी से घी ब्रांड वारिया, देवनारायण ट्रेडिंग कंपनी गोमती से घी ब्रांड, भैरव ट्रेडिंग कंपनी गोमती से गाय का घी के नमूने लिए। टीम ने बताया सभी लिए गए चार नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद संबंधित फर्मों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जांच दल द्वारा देवगढ़ में आयोजित श्री करणी माता मेले में लग रही फूड स्टॉलो का निरीक्षण कर उन्हें साफ सफाई रखने, खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने, एकस्पैरी डेट के सामान नहीं बेचने एवं लाइसेंस बनाने के निर्देश देकर कई प्रतिष्ठानों का मौके पर ही खाद्य रजिस्ट्रेशन किया गया। जांच दल में शशिकांत शर्मा, अशोक कुमार यादव, महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।