देवगढ़ श्री करणी माता विशाल पशु एवं दशहरा मेले मे हुई अश्व प्रतियोगिता
प्रतियोगिता के निर्णायक वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा, डॉ. जगदीश जीनगर, डॉ. सुनील जाखड़

देवगढ़ श्री करणी माता विशाल पशु एवं दशहरा मेले मे हुई अश्व प्रतियोगिता
देवगढ़।विद्याधर वैष्णव
नगर में चल रहें श्री करणीमाता विशाल पशु व दशहरा मेला में शुक्रवार शाम को मेला स्थल पर स्थित पशु चिकित्सालय परिसर में अश्व प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता के निर्णायक वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा, डॉ. जगदीश जीनगर, डॉ. सुनील जाखड़ थे। नर घोड़ा प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें प्रथम स्थान पवन घोड़ा रहा जिसके मालिक का नाम रामलाल पिता लालू गुर्जर निवासी टाडावाड़ा चारभुजा, द्वितीय स्थान पर चेतक घोड़ा मालिक का नाम भंवर लाल पिता हीरालाल निवासी जगपुर भीलवाड़ा एवं तृतीय स्थान पर वीआईपी बादल घोड़ा रहा जिसके मालिक का नाम प्रभु पिता प्रकाश निवासी बोराना भीलवाड़ा है। घोड़ी प्रतियोगिता में रानी प्रथम रही जिसके मालिक का नाम मोनू पिता ओमप्रकाश व्यास निवासी भीलवाड़ा है। बछेड़ा प्रतियोगिता में दोस्ती प्रथम रही जिसके मालिक का नाम भवानी सिंह पिता रतन सिंह निवासी दराडा बस्सी और बछेड़ी प्रतियोगिता में स्वीटी प्रथम रही जिसके मालिक का नाम मोनू पिता ओमप्रकाश व्यास निवासी भीलवाड़ा एवं लक्की द्वितीय रही जिसके मालिक का नाम मनोहर सिंह पिता प्रताप सिंह निवासी मांडावाड़ा देवगढ़ है। इसी तरह विशेष करतब एवं नृत्य प्रतियोगिता मे प्रथम पवन घोड़ा मालिक का रामलाल पिता लालू गुर्जर निवासी टाडावाड़ा चारभुजा, द्वितीय स्थान पर बादल घोड़ा मालिक का नाम पुरुषोत्तम पिता लक्ष्मी लाल सरगरा निवासी बोराना भीलवाड़ा एवं तृतीय स्थान पर बाजीगर घोड़ा रहा जिसके मालिक का नाम बन्ना महाराज पिता नेनुराम निवासी हीराखेड़ा है। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र सेठिया, डॉ. मनोज सैनी, डॉ. बाबुला, मनोज पोरवाल, पुष्पेंद्र सिंह सहित घोड़ा मालिक एवं अन्य मौजूद थे।