देवगढ़।
नगर में स्थित महादेव जी का मंदिर देह गेंद बाई स्थान नया दरवाजा छिपा चौक के पास बड़ी होली का थान पर गुरुवार संध्या आरती के पश्चात् बीती रात्रि को कुछ विधर्मियो द्वारा मंदिर के मुख्य ताले के अंदर कुछ फसाकर मंदिर के ताले को तोड़ने का प्रयास किया गया है जिससे कि ताला तोड़ने में विफल रहे विस्तृत जानकारी के अनुसार सुबह में पुजारी मंदिर गया तो मंदिर पर लगे ताले में कुछ नुकली वस्तु फसी हुई थी चोरों द्वारा ताला तोड़ने का प्रयास किया गया परंतु वों इसमें नाकाम साबित हुए मंदिर के पुजारी विद्याधर वैष्णव ने आशंका जताते हुए बताया कि उक्त मंदिर देवगढ़ नगर की स्थापना के समय से स्थापित है जो कि राजा महाराजाओं के द्वारा हमारे पूर्वजों को पूजा पाठ हेतु सुपुर्द किया गया था जिसकी निरंतर इतने वर्षों से नियमित पूजा पाठ होते आ रहे हैं परंतु मंदिर परिसर पर रह रहे लोगों द्वारा अपने मंसूफो एवं नीतियों को सफल बनाने हेतु आए दिन मंदिर के पूजा पाठ के वक्त आकर व्यवधान पैदा किया जाता है जिसकी पूर्व में भी पुजारी द्वारा देवगढ़ थाना पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है परंतु आज तक किसी भी प्रकार से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है ना ही कोई इसका उचित समाधान निकला है जिससे इन विधर्मियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है उक्त लोग हमसलाह होकर हमेशा प्रतिदिन पुजारी को गाली गलोच करते हुए पुरे परिवार सहित बर्बाद करने की और झूठे मुक़दमों में फसाने की धमकिया देते है। ऐसे में विधर्मियो द्वारा पुजारी को मानसिक प्रताड़ना एवं यातनाएं दी जा रही है।
उक्त घटना को लेकर शुक्रवार को पुजारी द्वारा पुलिस थाना देवगढ़ पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। रिपोर्ट में बताया कि 10 अक्टूबर शाम को नया दरवाजा स्थित महादेव जी मंदिर देह गेंद बाई मंदिर पर पूजा अर्चना कर मंदिर पर ताला लगाकर अपने घर पर चला गया। 11 अक्टूबर सुबह जब पूजा पाठ करने हेतु मंदिर पर पुजारी पहुंचा तो देखा कि दरवाजे पर लगे हुए ताले में किसी अज्ञात लोगों ने मंदिर में चोरी करने की नियत या मंदिर में नुकसान पहुंचाने की नीयत से ताले को तोड़ने की कोशिश की गई जिससे ताले में लोहे की कील, पत्ती या अन्य कुछ सामान जिससे ताले को तोड़ने की कोशिश की गयी जो की ताले के अंदर ही टूट गई।उक्त घटना को लेकर पुजारी द्वारा मंदिर परिसर के ऊपर ही बने मकान पर रह रहे लोगों की हरकतें होने की आशंका जताई है।