KavitaPoem

मैं खुशनसीब हूँ कि भारत मेरा देश है…

मैं खुशनसीब हूँ कि भारत मेरा देश है…

हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म एक समान है,

हिंदुस्तान का तिरंगा हम सभी का ईमान है,

 

है केसरी रंग वीरता और शौर्य का प्रतीक,

है सफेद रंग पवित्रता एवं सादगी का प्रतीक,

वही हरा रंग विश्वास का प्रतीक कहलाता है,

 

इस देश की एकता में ही सफलता है,

हर वक्त इस देश में कई उदहारण पाए है,

जिसकी वजह से हम इस देश का महत्व जान पाए है,

 

तुम कहते हो क्या सिखाया मेरे हिंदुस्तान ने,

नफरतों को तोड़कर हर बार मोहोब्बत सिखाई मेरे हिंदुस्तान ने,

हर तरह के रंगो से मेरा देश सजा है,

उन रंगो में वीरों के खून की बूंदे जो मिली,

तभी इस देश के एक नायाब दर्जा मिला है,

 

ये जान लो तुम कही भी जाओगे,

मेरे हिंदुस्तान की एक न एक बातपर नायाब दर्जा पाओगे,

 

इसीलिए कहती हूँ मैं खुशनसीब हूँ मेरा भारत मेरा देश है,

मेरे इस वतन पर हर कोई कुर्बान है…।

नाम : मुस्कान इब्राहिम गोलंदाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!