विपक्ष में रहकर जनता के हक की लड़ाई लड़ना ही मेरी प्राथमिकता होगी**** नेता प्रतिपक्ष
जयपुर/अलवर/राजेश गुप्ता
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मुलाकात कर रहे है।प्रदेश की जनता की आवाज को मुखर करने तथा जनहित के मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने के लिए विपक्ष जोरदार तैयारी कर रहा है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बताया कि आगामी 31 जनवरी से राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होगा।
जूली ने सत्ता पक्ष को सदन में घेरने की चेतावनी देते हुए कहा कि जिलों को समाप्त करने, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा, पूर्ववर्ती सरकार की जनहित की योजनाओं और फैसलों को समाप्त करने के मुद्दों को लेकर विपक्ष अपनी बात रखेगा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने 9 नए जिले और तीन संभागों पर कैंची चलाकर प्रदेश की जनता के हितों पर कुठाराघात किया है जिसकी गूंज विपक्ष द्वारा विधानसभा में सुनाई देगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पिछले 1 साल के कार्यकाल में ऐसा लग रहा है की पर्ची वाली सरकार को जनता के हितों की कोई परवाह ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहकर जनता के हक की लड़ाई लड़ना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
*जूली ने लगाया जनता दरबार, प्रदेश से अपनी परिवेदनाएं लेकर पहुंचे लोग*
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजकीय आवास सिविल लाइन जयपुर में बुधवार को जनता दरबार लगाकर जनसुनवाई की।
जनसुनवाई में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग अपनी परिवेदनाएं लेकर पहुंचे जिनके निस्तारण के लिए जूली ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए