हमारी मांगे पुरी नहीं होती तब तक जंग जारी रहेगी – गुर्जर
मांगों को लेकर एन डब्ल्यू आर यू का विरोध प्रदर्शन …
____________________
मारवाड़ जंक्शन (अजयसिंह तोमर): मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुधवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन शाखा सोजत ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19031 मेल पर बकाया मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए जोनल लेवल पर किए जाने वाले प्रदर्शन के समर्थन में नारेबाजी करते हुए शाखा अध्यक्ष एवं संरक्षक लक्ष्मण सिंह गुर्जर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया ।
शाखा अध्यक्ष जय कुमार गुजर ने कहा की हमारे हक की जंग जारी रखेंगे जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता तब तक सरकार की निंद हराम कर देंगे। गुजर ने कहा चुनाव में वोट दिया या नहीं दिया फिर भी संगठन हमेशा उनके साथ है। जय कुमार गुजर ने कहा मैं हमेशा आपके साथ हुं। रेल कर्मचारियों के हीत की मांगों को लेकर हम सभी मिलकर लड़ेंगे।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष जय कुमार गुर्जर और संरक्षक लक्ष्मण सिंह गुर्जर,अशोक शर्मा सी एम आई, नेमी चंद जांगिड़, दिनेश नांगलिया, घीसूलाल परिहार, देवी सहाय मीणा, लक्ष्मण मीणा, आशिफ,नर सिंह, कुलदीप, पवन,अभिराज, सत्येंद्र पाल, कृष्ण सैनी, सीताराम, सतपाल, अमान राम, अंजली मीणा , मनीषा, अरविंद कुमार, रमेश गुर्जर, राजेंद्र माली, श्री किशन, सहित अनेकों कर्मचारियों की मौजूदगी रही।