टॉप न्यूज़देशराजस्थान

10 किमी मिनी मैराथन का महिला वर्ग में भोपाल और पुरुष वर्ग में मोहला-मानपुर के धावक ने जीता खिताब

माड़ काजे वितना : 10 किमी मिनी मैराथन का महिला वर्ग में भोपाल और पुरुष वर्ग में मोहला-मानपुर के धावक ने जीता खिताब

नारायणपुर छत्तीसगढ़

(गोलू मरकाम)

विजेताओं को 10-10 हजार रुपए नगद राशि, प्रमाण पत्र और मेडल से किया गया सम्मानित

500 से अधिक धावकों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

नारायणपुर, 19 जनवरी 2025 // देश-विदेश में अबूझमाड़ की अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्यता को उजागर करने और खेलों के प्रति युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ हाफ मैराथन का आयोजन किया जाता है। इस विख्यात मैराथन में देश-विदेश के धावक भी भाग लेते हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इस वर्ष 2025 में भी अबूझमाड़ हाफ मैराथन के चौथे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज 10 किलोमीटर प्रमोशनल मिनी मैराथन का आयोजन हाई स्कूल ग्राउंड नारायणपुर में प्रातः 5:00 बजे किया गया, जिसमें 500 से भी अधिक धावकों ने भाग लिया। 10 किलोमीटर प्रमोशनल दौड़ में महिला और पुरुष दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर्ता को 10 हजार, द्वितीय को 5 हजार, तृतीय को 3 हजार, चतुर्थ और पांचवा स्थान प्राप्तकर्ता को 1-1 हजार रुपए की नकद राशि सहित मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मिनी मैराथन दौड़ में छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के अलावा दूसरे राज्य के धावक भी शामिल हुए।

उक्त प्रमोशनल दौड़ में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, व्यापारी संघ, सामाजिक पदाधिकारी, सम्माननीय नगरवासी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुरिया, प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों सहित पत्रकारगण की गरिमामय उपस्थिति में 10 किलोमीटर प्रमोशनल दौड़ में भाग लेने वाले धावकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रमोशनल दौड़ के शुभारंभ के दौरान धावकों को बताया गया कि फरवरी 2025 को बहुप्रतीक्षित अबूझमाड़ हॉफ मैराथन दौड़ में देश-विदेश एवं अन्य राज्यों सें प्रतिभागी आयेंगे जो बस्तर वासियों तथा देश-विदेश से आने वाले धावकों को दिये जाने वाली पुरस्कार राशि में समानता रखी जायेगी। ईनाम राशियों में किसी प्रकार से कोई भिन्नता नहीं होगी। फरवरी 2025 को होने वाले ‘‘अबूझमाड़ हॉफ मैराथन’’ में बस्तर अंचल एवं स्थानीय अंदरूनी माड़ क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागियों को भाग लेने की अपील किया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि मान्यता प्राप्त सफल मैराथनों की सूची में अबूझमाड़ मैराथन को भी स्थान दिलाये जाने का पूरा प्रयास रहेगा। मैराथन दौड़ का रूट चार्ट हाई स्कूल ग्राउण्ड नारायणपुर से प्रारंभ होकर माहका स्टेडियम रोड होते हुए रामकृष्ण मिशन आश्रम सोनपुर रोड से राजीव चौक फिर एडका मोड़ से वापस मुड़कर पुराना बस स्टैंड होते हुए हाई स्कूल ग्राउंड में समापन किया गया।

विजेताओं की सूची में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पुकेश्वर लाल देशमुख, मानपुर मोहला, ने 31.50 मिनट में पूरा कर 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि जीती। वहीं, महिला वर्ग में प्रथम स्थान मुस्कान कुशवाहा, भोपाल (मध्य प्रदेश), ने 43.03 मिनट में प्राप्त कर 10 हजार रुपये का पुरस्कार अपने नाम किया। दूसरे स्थान पर पुरुष वर्ग में रस्सू कोर्राम, गरांजी, ने 34.05 मिनट में समाप्त कर 5 हजार रुपये की राशि जीती, जबकि महिला वर्ग में भूमिका देवांगन, नारायणपुर, ने 44.05 मिनट में दूसरे स्थान पर रहते हुए 5 हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया।

तीसरे स्थान पर पुरुष वर्ग में बुधराम कुमेटी, तेरदुल, ने 35.10 मिनट में अपनी दौड़ पूरी कर 3 हजार रुपये जीते। महिला वर्ग में तीसरा स्थान सोमदई गोटा, नयानार, ने 45.15 मिनट में प्राप्त किया और उन्हें 3 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। चौथे स्थान पर पुरुष वर्ग में तिजू पुजारी, सोनपुर, ने 35.20 मिनट में चौथा स्थान हासिल किया और उन्हें 1 हजार रुपये की राशि दी गई। महिला वर्ग में रीना उइके, कापसी, ने 45.27 मिनट में चौथा स्थान प्राप्त कर 1 हजार रुपये की पुरस्कार राशि अपने नाम की। पांचवें स्थान पर पुरुष वर्ग में रज्जु सलाम, रामकृष्ण आश्रम नारायणपुर, ने 35.27 मिनट में अपनी दौड़ पूरी की और 1 हजार रुपये का पुरस्कार जीता। वहीं, महिला वर्ग में सुमन सलाम, नारायणपुर, ने 45.48 मिनट में पांचवां स्थान प्राप्त कर 1 हजार रुपये की राशि अर्जित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!