जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 09627, अजमेर-सोलापुर रेलसेवा जो दिनांक 19.03.25 से 30.04.25 तक (07 ट्रिप) अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-नीमच-रतलाम स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 09628, सोलापुर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 20.03.25 से 24.04.25 तक (06 ट्रिप) सोलापुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रतलाम-नीमच-चंदेरिया-अजमेर होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा व बिजयनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
3. गाडी संख्या 20497, रामेश्वरम्-फिरोजपुर रेलसेवा जो दिनांक 18.03.25 से 22.04.25 तक (06 ट्रिप) रामेष्वरम् से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
4. गाडी संख्या 20498, फिरोजपुर-रामेश्वरम् रेलसेवा जो दिनांक 22.03.25 से 26.04.25 तक (06 ट्रिप) फिरोजपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रींगस-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
5. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 16.03.25 से 30.04.25 तक (46 ट्रिप) श्रगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
6. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 16.03.25 से 30.04.25 तक (46 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 15.03.25 को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह कनकपुरा स्टेशन पर 01 घंटे रेगुलेट रहेगी।