टॉप न्यूज़देशराजस्थान

युवाओं को अपने अध्ययन के साथ अपनी अभिरुचि को समृद्ध करने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए- चौधरी

*युवाओं को अपने अध्ययन के साथ अपनी अभिरुचि को समृद्ध करने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए- चौधरी*

जिला स्तरीय युवा महोत्सव में युवाओं ने प्रस्तुत की बहुरंगी लोक संस्कृति की सजीव झांकी

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर/अजमेर जिला प्रशासन, नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल माकड़वाली में जिला स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किया गया। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में युवा प्रतिभागियों को प्रेरणा देते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार के भागीरथ चौधरी ने कहा कि युवाओं को अपने अध्ययन के साथ अपनी अभिरुचि को समृद्ध करने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए। वहीं ष देवनारायण बोर्ड राजस्थान सरकार के ओमप्रकाश भडाणा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार ने देश की युवा शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए यह बहुत बड़ा प्लेटफ़ॉर्म दिया है।

इस महोत्सव के माध्यम से कोई भी युवा अपनी प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शित कर सकता है। रमेश सोनी जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतिभागी के रूप में प्रत्येक प्रस्तोता की खास अहमियत है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी ने युवाओं को आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल माकडवाली त्रिलोक यादव ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगनारायण व्यास ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र अजमेर के जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने संभागियों का उत्साहवर्धन किया। समस्त गतिविधियों में कुल 333 युवा प्रतियोगियों ने भाग लिया।

प्रतियोगियों में एकल लोकगीत में प्रथम ब्यावर से हिमांशु चौहान रहे। समूह लोकनृत्य में सुमन समूह अजमेर ग्रामीण ब्लॉक से प्रथम रहे। एकल लोक नृत्य में कृष्णा मालाकार अजमेर शहर से प्रथम रही। समूह लोकगीत में एसडी गवर्नमेंट कॉलेज ब्यावर प्रथम रहे। कहानी लेखन में भूडोल श्रीनगर ब्लॉक से मीनाक्षी गुर्जर रही। कविता लेखन में श्रीनगर ब्लॉक से संजना प्रथम रही। भाषण प्रतियोगिता में जवाजा से मनहर कौर प्रथम रही। एग्रो प्रोडक्ट प्रतियोगिता में सरवाड़ से लोकेश व वीरेंद्र सोनी प्रथम रहे। हैंडीक्राफ्ट प्रतियोगिता में सरवाड़ से खुशीराम गुर्जर रहे। टेक्सटाइल में अजमेर ग्रामीण से निकिता चौधरी प्रथम रही। चित्रकला प्रतियोगिता में लालचंद प्रजापत भिनाय से प्रथम रहे। विज्ञान मेला (समूह) में दक्ष, मोहित व परवेज़ प्रथम रहे। विज्ञान मेला डिजिटल स्किल में अजमेर शहर से लोकेंद्र सिंह सिसोदिया प्रथम रहे। विज्ञान मेला (एकल) में अजमेर ग्रामीण से पिंकी चौधरी प्रथम रही। वर्तिका शर्मा ने मंच संचालन किया।

इस अवसर पर अनिल जोशी जिला शिक्षा अधिकारी अजमेर, सीबीईओ राकेश कटारा, ऐपीसी दीपक व नवीन सोनी, प्रधानाचार्य समीर, जूली, विजयलक्ष्मी व रामविलास समेत शिक्षा विभाग से निर्णायक मंडल व प्रभारी मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजन में महाराणा प्रताप युवा मंडल का विशेष योगदान रहा। युवा मंडल संस्थापक मयंक सिंह नेगी ने 30 दिसंबर को आयोजित होने वाले युवा शिखर सम्मेलन के बारे में सभी को अवगत कराया। लोकेंद्र सिसोदिया, अनुभव कपूर, प्रियांशु, विवेक, अनमोल, याशिका, कृतिका ने स्वयंसेवक के रूप में योगदान दिया। जिला स्तरीय विजेता टीम का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल माकडवाली अजमेर में 27 दिसंबर को आयोजित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!