भाजपा सरकार कला विरोधी, संगीत नाटक अकादमी में नहीं हुआ कोई कार्यक्रमः बिनाका
जोधपुर अरुण माथुर : राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की पूर्व अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने आरोप लगाया है कि राज्य की सर्वोच कला, संस्कृति संरक्षण एवं संवर्धन संस्थान के रूप में पहचान बनाने वाले राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर में विगत एक वर्ष में एक पैसे का भी कार्यक्रम नहीं हुआ है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि जबसे प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है तब से अकादमी बेहाल और लाचार हो गई है। प्रदेश के कलाकारों व संस्कृतिक कर्मियों की कोई सुनने वाला नहीं है। सभी कार्यकम व योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। विशेष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 100 करोड़ रुपयों से प्रारंभ की गई कलाकारों को वर्ष में 100 दिन रोजगार देने की देश की पहली गारंटी व वाद्ययंत्र खरीद सहायता जैसी महत्वाकांक्षी योजना भी बंद कर दी गई है, जबकि इस योजना प्रारम्भ के अल्पकाल में ही लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपयों की सहायता से प्रदेश के 13 हजार से अधिक कलाकरों को लाभान्वित किया था। जरुरतमंद कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने वाला कल्याण कोष से सहायता बंद है, जबकि विपरीत परिस्थितियों में इस योजना में पांच करोड़ से अधिक की राशी से दस हजार से अधिक कलाकारों को घर बैठे आर्थिक सहायता पंहुचाई थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उपरोक्त कला संस्कृति के उन्नयन की सभी महत्वपूर्ण योजनाएं व कार्यक्रम बंद हो गए हैं, जिससे राज्य का सृजनधर्मी अपने आपको असहाय व ठगा हुआ महसूस कर रहा है, साथ ही प्रदेश के कलाप्रेमी दर्शक भी विविध कार्यक्रमों से वंचित हो गए हैं। दुर्भाग्य है कि आज अकादमी में न नियमित अध्यक्ष है और न हीं कोई पूर्णकालिक सचिव, जो राज्य की कला संस्कृति के बारे में सोच सके।