*देदूसर निवासी पुष्पेंद्रसिह सोढा अपने गांव के 12 जनों के बाड़मेर में के दृष्टि आई हॉस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन क सामाजिक सरोकार का किया काम।
चोहटन /डूंगर राठी की रिपोर्ट
सीमावर्ती ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्वर्गीय अजय पाल सोठा की स्मृति में उनके पिता पुष्पेंद्र सिंह ने रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय के दृष्टि आई हॉस्पिटल में अपने गांव देदूसर के 12 जनों के निशुल्क नेत्र ऑपरेशन कराकर सामाजिक सरोकार काम किया।
इससे पूर्व अगले रविवार को अपने गांव देदूसर निशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण का कार्यक्रम रखा था तथा इस दौरान ऑपरेशन योग्य 12 जनों का जिला मुख्यालय ले जाकर निशुल्क ऑपरेशन कराया।
जिला मुख्यालय पर ऑपरेशन
के साथ-साथ निशुल्क चश्मा एवं दवाई भी दी गई
देदूसर के पुष्पेंद्र सिंह सोढा ने अपने स्वर्गीय पुत्र अजय पाल की चिरस्थाई को अक्षूण बनाने के लिए से सेवा योग्य कार्य किया।
सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष कर कसीदाकारी महिलाओं तथा कमठे पर कार्य करने वाले मजदूरों की दृष्टि कमजोर होती है।
इसलिए ऐसे निशुल्क ऑपरेशन के शिविर का आयोजन इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित होते हैं।