स्वामी रामदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला में लगायी आर्ट एंड क्राफ्ट विज्ञान प्रदर्शनी
ऐसी ऐसी प्रदर्शनी व प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बढ़ता है आत्मविश्वास — डॉक्टर सुभाष संदूजा
हरियाणा/ हिसार (गरिमा) : टोहाना मार्ग पर स्थित स्वामी रामदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला के प्रांगण में बाल दिवस के उपलक्ष्य में आर्ट एंड क्राफ्ट विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई | स्कूल के प्रिंसिपल विकास चोपड़ा ने बताया कि इस प्रदर्शन में विद्यार्थियों ने पर्यावरण बचाओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव, खेलों का महत्व, विज्ञान के लाभ और नशे से होने वाले दुष्परिणामों के अलग-अलग मॉडल बनाकर प्रदर्शित किए और अपनी अपनी कला व हुनर को प्रदर्शित किया | स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर सुभाष संदूजा, सत्या संदूजा, डॉक्टर विकास संदूजा व डॉक्टर अंजूम संदूजा ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से बनाए गए मॉडलों की सराहना की | स्कूल डायरेक्टर डॉक्टर सुभाष संदूजा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ ऐसी-ऐसी प्रदर्शनी व प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए | ऐसी प्रदर्शनी व प्रतियोगिताओं में भाग लेने से अंदर छिपी हुई प्रतिभा उभरकर सामने आती है और आत्मविश्वास बढ़ता है | उन्होंने विद्यार्थियों को बाल दिवस की बधाई दी | इस दौरान स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया | इस अवसर पर डायरेक्टर अजय सोनी, प्रिंसिपल विकास चोपड़ा, वाइस प्रिंसिपल नीलम सरदाना, पूनम चोपड़ा, धीरज हंदुजा, कुणाल सैनी, तरुण ढींगडा, गीता पिलानी व दर्शन ढिल्लों आदि मौजूद रहे |