देवरिया सदर रेलवे स्टेशन को मिलेगा नया स्वरूप: 44.54 करोड़ की लागत से हो रहा पुनर्विकास
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो
वाराणसी। भारतीय रेलवे द्वारा ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देवरिया सदर रेलवे स्टेशन का बड़े पैमाने पर पुनर्विकास किया जा रहा है। लगभग 44.54 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले इस कार्य का उद्देश्य स्टेशन को अगले 50 वर्षों की आवश्यकताओं के अनुसार आधुनिक और उन्नत सुविधाओं से लैस करना है। योजना के अंतर्गत स्टेशन को बेहतर यात्री सुविधाओं और शहरी कनेक्टिविटी के साथ एक सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है।
देवरिया सदर स्टेशन से प्रतिदिन 53 जोड़ी ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, और चेन्नई जैसे महानगरों के लिए संचालित होती हैं, जिनमें लगभग 6,400 यात्री यात्रा करते हैं। इसे एनएसजी-3 श्रेणी में रखा गया है, जो स्टेशन की बढ़ती महत्ता को दर्शाता है।
पुनर्विकास कार्यों में प्लेटफार्मों की सतह में सुधार, फुटपाथ, पार्किंग, और एप्रोच रोड का निर्माण शामिल है। साथ ही, नए 12 मीटर चौड़े पैदल उपरिगामी पुल (एफओबी) के निर्माण के बाद प्लेटफार्मों पर शेड और ग्रेनाइट पत्थर लगाए जा रहे हैं।
स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में 1120 वर्गमीटर सड़क का निर्माण हो चुका है और वेटिंग हॉल का नवीनीकरण किया जा चुका है। यात्रियों की सुविधा के लिए तीन लिफ्ट और दो एस्केलेटर लगाए जाएंगे, जिसके लिए फाउंडेशन का काम पूरा हो चुका है।
स्टेशन भवन का सुंदरीकरण और साइनेज लगाने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। इन कार्यों के पूरा होने के बाद, देवरिया सदर रेलवे स्टेशन एक आकर्षक और अत्याधुनिक स्टेशन के रूप में विकसित होगा, जहाँ यात्रियों को उन्नत सुविधाओं के साथ बेहतर अनुभव मिलेगा।
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सभी कार्य निर्धारित समय में पूरे कर स्टेशन को जल्द ही नया रूप दिया जाएगा।