स्वादड़ी में विधिक जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित
देवगढ़ तालुका व स्वादड़ी में विधिक जागरूकता का कार्यक्रम रखा गया।
देवगढ़। विद्याधर वैष्णव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद के ए डी जे (न्यायाधीश) संतोष अग्रवाल व तालुका विधिक सेवा समिति देवगढ़ के न्यायिक मजिस्ट्रेट देवगढ़ पूनम मीणा के निर्देशन में गुरुवार को देवगढ़ तालुका व स्वादड़ी में विधिक जागरूकता का कार्यक्रम रखा गया।
इस अवसर पर पैरालीगल वॉलिंटियर गमनसिंह सिसोदिया, व महिला सलाह सुरक्षा केंद्र (जतन संस्था) से जमना चौहान,दीपिका राठौड़ राशन डीलर त्रिलोक सिंह सिसोदिया, घीशा सिंह अन्य ग्रामवासी शामिल हुए और पैरालीगल वालंटियर गमन सिंह सिसोदिया के द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नालसा योजना के अंतर्गत मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजनाएं 2015 और मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017 से संबंधित विधिक जागरूकता कार्यक्रम
इन कार्यक्रमों में मानसिक बीमारी के संबंध में समाज में प्रचलित मिथको अंधविश्वासों से जादू टोना बुरी नजर आदि पर जोर दिया गया ऐसी प्रथाओं को जड़ से मिटाने की पहल की गई एवं आमजान को जागरूक किया गया।मानसिक बीमारियों के वैज्ञानिक उपचार को अपनाने के लिए प्रेरित किया और महिलाओं दिव्यांगों व प्रयोजनों के कानूनी अधिकारों बाल विवाह बाल श्रम व सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजना व, अभियान ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, बाल श्रम आदि बेनर लगाकर प्रचार प्रचार किया गया साथ ही लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई l