देवगढ़। विद्याधर वैष्णव
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान राजसमंद एवम् मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी देवगढ़ के आदेशानुसार महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर में सात दिवसीय आत्म रक्षा कार्यक्रम का गुरुवार को समापन समारोह आयोजित किया गया।शिविर प्रभारी रावत नाहर सिंह बालिका स्कूल के प्रधानाचार्य भारती अरोड़ा , आर पी हरिसिंह रावत के मार्गदर्शन में दक्ष प्रशिक्षक पूनम चौधरी ,दीपिका राठौड़ ,गीता चौहान , और ममता द्वारा आत्म रक्षा के गुर सिखाए जा रहे है।प्रशिक्षण के छठे दिन राजसमंद से ए डी ओ सर शिव कुमार व्यास ने शिविर का अवलोकन किया सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए आत्म रक्षा प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है ,हाथों को हथियार के रूप में इस्तेमाल करके ही हम विपरीत परिस्थिति में अपने आप को बचा सकते है ।शिविर प्रभारी अरोड़ा ने बच्चियों के लिए आत्मरक्षा को नितांत आवश्यक बताते हुए बताया कि मार्शल आर्ट्स के गुर सीखने पर हर बालिका में आत्म विश्वास और निडर होकर जीने का हौसला मिलेगा । आर पी हरिसिंह ने भी अपने वक्तव्य में बताया कि पूरे देवगढ़ ब्लॉक की प्रत्येक स्कूल से महिला शिक्षिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है और ये ही शिक्षिकाएं अपने अपने विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग देंगी आत्म रक्षा प्रशिक्षण में योग प्राणायाम एवम् मार्शल आर्ट के विभिन्न गुर सिखाए गए जिसमें फाइटिंग स्तांस,अटैकिंग ,ब्लॉकिंग , हैंड मूवमेंट ,काता मूवमेंट , गिराना,किकिंग ,के साथ ही बालिकाओं के लिए आवश्यक योजनाओं , पोक्सो एक्ट ,किशोर अवस्था में पोषण,महिला व बालिका सुरक्षा ,साइबर क्राइम से सावधानियां इत्यादि की जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में कुल 106 संभागी प्रतिभागी महिला शिक्षिकाओं ने भाग लिया।समापन समारोह में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कान सिंह ,शिविर प्रभारी भारती अरोड़ा हरि सिंह ,के आर पी पूनम चौधरी ,दीपिका राठौड़ ,गीता चौहान ,ममता ,शिविर व्यवस्थापक महेश स्वर्णकार,नारायण सिंह सहित समस्त प्रतिभागी उपस्थित रहे ।