टॉप न्यूज़देशयूपी

मैरवा रेलवे स्टेशन को 12.43 करोड़  की लागत से हो रहा पुनर्विकास कार्य

मैरवा रेलवे स्टेशन को 12.43 करोड़ 

की लागत से हो रहा पुनर्विकास कार्य

♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️

शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो 

वाराणसी। भारतीय रेल द्वारा शुरू की गई ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत गोरखपुर-छपरा रेल खंड पर स्थित मैरवा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास तेजी से किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों को आधुनिक और उन्नत सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। मैरवा स्टेशन के पुनर्विकास पर 12.43 करोड़ रुपये की लागत से कार्य हो रहा है, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव प्राप्त होगा।

मैरवा रेलवे स्टेशन से हर दिन 24 एक्सप्रेस और सवारी गाड़ियां संचालित होती हैं, जिससे लगभग 2300 यात्री रोजाना आवागमन करते हैं। इस स्टेशन को एन.एस.जी.-5 श्रेणी में रखा गया है और इसका पुनर्विकास स्टेशन भवन के नवीनीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार, प्लेटफार्म उन्नयन, और अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ किया जा रहा है।

स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार को स्थानीय संस्कृति के अनुरूप आकर्षक बनाया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए 1500 वर्ग मीटर का नया स्टेशन भवन बन रहा है, जबकि 3.66 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज और 2 लिफ्ट का निर्माण भी पूरा हो चुका है। साथ ही दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप, लो-हाइट टैप, पार्किंग, और पीपी शेल्टर जैसी सुविधाओं का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल घड़ियाँ, कोच गाइडेंस सिस्टम, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर, सोलर प्लांट और साइनबोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। पार्किंग क्षेत्र के सुंदरीकरण का कार्य भी प्रगति पर है, जिससे यात्रियों को सुखद और हरा-भरा माहौल मिलेगा।

इस पुनर्विकास के बाद मैरवा रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो जाएगा, और यात्रियों को एक शानदार अनुभव प्रदान करेगा। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इन कार्यों के पूरा होने के बाद यह स्टेशन न सिर्फ क्षेत्रीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी एक आदर्श स्टेशन के रूप में उभरेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!