
अलवर जिला स्काउट एण्ड गाइड फ़ेलोशिप के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए गिरीश गुप्ता
अलवर/राजेश गुप्ता
अलवर जिला स्काउट एण्ड गाइड फ़ेलोशिप की पहले आमसभा की गयी जिसके अन्तर्गत उपाध्यक्ष पद पर एक महिला एक पुरुष के स्थान पर 2 महिला एवं 2 पुरुष उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया ! तद्पश्चात राज्य संगठन द्वारा मनोनीत स्टेट सेक्रेटरी उदित चौबीसा एवं गणेश कुमार मीणा को स्कार्फ एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया वही जिला कार्यकारिणी द्वारा मनोनीत चुनाव अधिकारी मधुसुदन शर्मा एवं नारायण बिहारी शर्मा का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया सभी नामांकन प्रपत्रों को अच्छी तरह जाँच करने के पश्चात चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गयी !
अलवर जिला स्काउट एण्ड गाइड फ़ेलोशिप के त्रिवर्षीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कम्पनी बाग़ स्थित कार्यालय में रविवार सम्पन्न हुआ जिसमे चुनाव अधिकारियो ने निर्विरोध गिरीश गुप्ता को जिला अध्यक्ष,जितेन्द्र कुमार गुप्ता एवं बी.आर.निमेश को पुरुष उपाध्यक्ष,गंगा देवी एवं लता रानी शर्मा को महिला उपाध्यक्ष ,जिला मंत्री पद पर ताराचन्द अग्रवाल,संयुक्त सचिव पद पर प्रमिला गुप्ता, सहायक सचिव पद-राजेन्द्र कुमार अरोड़ा, जिला कोषाध्यक्ष पद-राजेश शर्मा, जिला कोऑर्डिनेटर पद-शम्भू दयाल शर्मा को मनोनीत किया गया समस्त कार्यकारिणी को सभी ने माला पहनाकर अपनी बधाइयाँ प्रेषित करी ! उदयपुर से पधारे उदित चौबीसा ने समस्त नयी कार्यकारिणी को गोपनीयता की शपथ दिलवाई एवं शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवाकर चुनाव अधिकारी को दिए गए !
अलवर जिला स्काउट एंड गाइड फ़ेलोशिप के मुख्य संरक्षक हरीश कालरा जी के स्काउटिंग में 65 वर्ष पूरे होने पर माला, शौल, टोपी, उनकी ही फोटो लगी टी शर्ट भेट कर समस्त कार्यकारिणी एवं उपस्थित सदस्यों ने भव्य स्वागत करके बधाई दी एवं, हरीश कालरा जी एवं आशा कालरा जी के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की मंगल कामना भी की गयी !
कार्यक्रम के अंत में सभी निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए चुनाव अधिकारियो ने निर्विरोध निर्वाचन पर सभी का आभार प्रकट कर शुभकामनाये प्रेषित करी ! शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व स्टेट अध्यक्ष हरीश कालरा, आशा कालरा, मधुसुदन शर्मा, नारायण बिहारी शर्मा, स्टेट सेक्रेटरी उदित चौबीसा एवं गणेश कुमार मीणा , राजेश भट्ट, ओमप्रकाश गुप्ता, रामप्रकाश गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, ताराचन्द अग्रवाल, राजेंद्र कुमार अरोड़ा, गोविन्द गोयल, गिरीश गुप्ता, राजेश शर्मा, दिनेश तिवाड़ी, बी.आर.निमेश, गंगा देवी, कृष्णावंती , जितेन्द्र कुमार गुप्ता, शम्भू दयाल शर्मा, जगदीश पंचोली, अनिल बंसल, लता रानी शर्मा, कैप्टेन सीताराम शर्मा, गजेन्द्र सिंह निर्वान, मंजू शर्मा, उमाशंकर गुप्ता, सुरेश अवस्थी सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे