बलिया:पुलिस की सख्त निगरानी में डी.ए.वी. इंटर कॉलेज का चुनाव सम्पन्न, चुनाव परिणाम हाईकोर्ट के अधीन
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
(शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो)
लखनऊ।उत्तर-प्रदेश के बलिया जिले की बिल्थरारोड स्थित डी.ए.बी. इंटर कॉलेज में आज रविवार को हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में जिला प्रशासन के निर्देश पर विद्यालय की संस्थान आर्य विद्यासभा सीयर द्वारा प्रबंध समिति का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। यह चुनाव विशेष रूप से माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार संपन्न कराया गया, और परिणाम को फिलहाल रिजर्व रखा गया है।
चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश सिंह यादव और पर्यवेक्षक सत्यानंद मिश्र की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न किया गया। विभिन्न पदों जैसे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रबंधक, उप प्रबंधक, और कोषाध्यक्ष समेत कुल सात कार्यकारिणी पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हुई। यह गौर करने वाली बात रही कि सभी पदों पर एकल नामांकन प्राप्त होने के कारण मतदान की आवश्यकता ही नहीं पड़ी और प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए।
चुनाव में कुल 54 मतदाताओं में से 49 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके साथ ही निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो गई। चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश सिंह यादव ने मीडिया को जानकारी दी कि चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद इसे माननीय उच्च न्यायालय के पास अंतिम निर्णय के लिए भेजा जाएगा। हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद ही परिणाम को सार्वजनिक रूप से घोषित किया जाएगा।
चुनाव के दौरान सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे। विद्यालय के मुख्य द्वार से लेकर चुनाव स्थल तक पुलिस सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सीयर पुलिस चौकी के प्रभारी इंचार्ज मुस्तैदी से तैनात रहे और चुनाव की शांति और व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।
चुनाव प्रक्रिया का समापन राष्ट्रीय गान और गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। इसके बाद प्रबंध समिति का गठन निर्विरोध चुनाव द्वारा सफलता पूर्वक किया गया, हालांकि हाईकोर्ट का निर्णय ही इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देगा।
डी.ए.बी. इंटर कॉलेज का यह चुनाव पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।जहां एक तरफ प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए हैं, वहीं दूसरी तरफ परिणाम हाईकोर्ट के आदेश पर टिका हुआ है, जो कि भविष्य में इन पदों पर अधिकारिता को लेकर अंतिम निर्णय देगा। अब सभी की निगाहें माननीय उच्च न्यायालय के चुनाव परिणाम घोषित करने पर टिकी हुई हैं,जो इस चुनाव के परिणाम को अंतिम रूप देने वाला है।