कलाकार डॉ प्रेम किशोर मिश्र द्वारा सितार वादन की प्रस्तुति
♦️भारत टाइम्स♦️
वाराणसी : दीन दयाल हस्तकला संकुल में वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार एवं सुबह ए बनारस के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी के कलाकार डॉ प्रेम किशोर मिश्र द्वारा सितार वादन की प्रस्तुति हुई , कार्यक्रम का आरंभ राग पुरिया पर आधारित कल्याण से किया l तत्पश्चात एक पूर्वी धुन से कार्यक्रम का समापन किया l तबले पर सिद्धान्त मिश्र व बाँसुरी पर प्रत्यूश मेहता ने संगत किया l कार्यक्रम का समन्वय रहा डॉ रत्नेश वर्मा का एवं कार्यक्रम का संचालन किया ललिता शर्मा ने।इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ दीन दयाल हस्तकला संकुल परिवार की ओर से अजय श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कलाकारों का स्वागत गोपेश मौर्य सहायक निदेशक हस्तकला संकुल द्वारा किया गया ।अंत में कलाकारों को प्रमाण पत्र प्रदान किया l अजय श्रीवास्तव ने ।