जोधपुर पाली वाया खैरवा देवगढ़ रोड़वेज बस का हुआ संचालन …
विकास कार्यों में कोई कमीं नहीं आने दी जाएगी – केसाराम चौधरी
मारवाड़ जंक्शन (अजय सिंह तोमर): जोधपुर से पाली वाया खेरवा देवगढ़ रोड़वेज बस का संचालक आज से शुरू हुआ। मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में लंबे अर्से से ग्रामीणों द्वारा रोडवेज बस संचालन को लेकर मांग की जा रही थी।
मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र विधायक केसाराम चौधरी के अथक प्रयासों से मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के ग्रामींण जन की मांग पर जोधपुर वाया पाली, देवगढ़ एक नई रोड़वेज बस का संचालन शुरू करवाया गया। रोडवेज बस सेवा शुरू होने पर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक केसाराम चौधरी का आभार जताया। राजस्थान परिवहन निगम पाली के अनुसार जोधपुर से यह बस दो पर 1:00 बजे निकलेगी 3:00 बजे पाली पहुंचेगी 6:00 बजे देवगढ़ पहुंचेगी साथ ही वापसी के दौरान देवगढ़ से सुबह 6:30 बजे रवाना होगी 10:00 बजे पाली पहुंचेगी ,11:45 पर पुनः जोधपुर पहुंचेगी।
विधायक केसाराम चौधरी ने कहा कि मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए यह बस सेवा का संचालन शुरू किया गया है साथ ही अन्य गांव को भी जोड़कर बस चलाने के प्रयास किए जाएंगे जिससे आस-पास की ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल सके यही मेरा प्रयास रहेगा। विधायक चौधरी ने कहा कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।