
गुंदरदेही
परस साहू की विश्वसनीय कलम से
सड़क में जरा संभल कर चले,,, यमराज के रूप लेकर चल रहे भूसा गाड़ी ,,,
धमतरी रोड से राजनांदगांव दुर्ग की और चलने वाले भूसा गाड़ी पर नहीं हो रही कार्रवाई,,,,, हेलमेट, गाड़ी कागजात, तीन सवारी का कब तक होता रहेगा करवाई,
गुंदरदेही नगर के पुलिस थाना के सामने से यमराज के रूप लेकर भारी वाहन भूसा गाड़ी सरपट दौड़ रहे हैं आपको बता दे कि यह वाहन चलाने वाले ड्राइवर को अपने साइड ग्लास से पीछे की हिस्सा नहीं दिखते यह अंदाज से चल रहे हैं यदि यही अंदाज आम आदमी चले तो वह घर वापसी नहीं पहुंच पाएंगे।
आपको बता दे की बीते रात को 44 55 गाड़ी नंबर के भूसा गाड़ी बोरगहन फूडा के पास रात्रि 8: बजे दो लोगों को चपेट में लेटे-लेटे बाल बाल बच्चे ऐसे ही आज रविवार 5: बजे बालोद की ओर से आ रही एक भूसा गाड़ी जो पुलिस थाना बैरियर के पास दो मोटरसाइकिल चालक साइड शोल्डर से उतरकर नीचे की ओर गया तब उनकी जान बचा ऐसे वाहनों पर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई आखिर यातायात पुलिस पर सिविलियन निशान खड़े हो रहे हैं कि कब तक मोटर साइकिल चालकों पर हेलमेट व लाइसेंस कागजात के नाम पर वसूली होते रहेंगे ,
प्रतिदिन झोलाछाप भूसा गाड़ी सड़क में दौड़ने के कारण आम राहगीर सुरक्षित नहीं है वही काला राखड़ के भूसा परिवहन करने वाले भी ट्रिपाल नहीं ढक कर नहीं चलने के कारण कई लोगों की आंख मैं रॉखड़ घुसने से आम राहगीर परेशान रहते हैं ।
यही में से वह भूसा सप्लायर है जो घटिया किस्म की भूसा धान खरीदी केंद्र में भूसा सप्लाई कर राज्य शासन और किसान की संस्था को चूना लगा रहे, और अपनी वहां के क्षमता लिमिट से ज्यादा भूसा की वजन की बिल बनाकर धान खरीदी केंद्र में पहुंच रहे हैं 9 तन की क्षमता में 11 से 12 टन की क्षमता का बिल पेश कर रहे हैं यह लगातार राजनीतिक गलियारों में चर्चा है सरकार किसी का भी हो लेकिन धान खरीदी केंद्र में भूसा की खरीदी पर बड़ा गड़बड़ झाला सामने आते हैं ऐसे में भूसा के सप्लाई करने वाले लगातार भूसा गाड़ियों की संख्या बढ़ा रहे हैं,।