वाराणसी मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा!
रेलवे ट्रैक और स्टेशन परिसरों में सफाई अभियान जोरशोर से जारी
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
(शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो)
वाराणसी। भारतीय रेलवे के साथ-साथ वाराणसी मंडल पर भी स्वच्छता पखवाड़ा 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में चलाया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में आज, 7 अक्टूबर 2024 को “स्वच्छ रेल पथ दिवस” के रूप में मनाया गया।
इस विशेष दिन के अवसर पर वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक और उसके आसपास सफाई सुनिश्चित की गई। स्टेशनों पर प्लेटफार्म के दोनों छोर के ट्रैक के पास झाड़ियां और कूड़े के ढेर हटाए गए, ताकि खुले में शौच जैसी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
स्वच्छता अभियान के तहत बनारस, वाराणसी सिटी, मऊ, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर सिटी, देवरिया सदर, सलेमपुर, बेल्थरा रोड, भटनी, सीवान, और छपरा समेत कई स्टेशनों पर गहन सफाई अभियान चलाया गया। इन स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक और आसपास के नाले-नालियों की सफाई की गई।
बनारस से भुल्लनपुर और वाराणसी सिटी से सारनाथ तक रेल खंडों में सफाई कराई गई। गाजीपुर सिटी से नंदगंज और छपरा से छपरा कचहरी के बीच रेलवे ट्रैक और नालों की सफाई अभियान में हिस्सा लिया गया। अधिकारियों द्वारा इस दौरान सफाई कर्मचारियों की वर्दी, कूड़ेदानों की उपलब्धता, और कचरे के समुचित निस्तारण की प्रक्रिया पर गहन निरीक्षण किया गया।
स्टेशनों पर यात्रियों के बीच सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पम्फलेट बांटे गए और स्वच्छता से जुड़े जिंगल्स और फिल्मों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। मंडल के छोटे-बड़े स्टेशनों पर सफाई से संबंधित सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।इस अभियान की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार द्वारा मीडिया को दी गई।