दुनियादेश

राजसमंद कलक्टर का नवाचार ‘प्रोजेक्ट सक्षम सखी’ : अब एसएचजी की महिलाएं होंगी और सशक्त

कलक्टर ने बैठक में ही खरीद लिया एसएचजी द्वारा निर्मित गिफ्ट हैंपर, यूपीआई से किया भुगतान, फिर कहा ‘यह दिवाली खुशबू वाली’

दीपावली को लेकर तैयार किए आकर्षक गिफ्ट पैक, कीमत मात्र तीन सौ रुपये

19 अक्टूबर को आयोजित होगा राजीविका का विशाल ट्रेड फेयर एवं क्रेडिट कैंप

एसएचजी महिलाओं को अधिकाधिक प्रोत्साहन देने को लेकर प्रतिबद्ध हैं कलक्टर असावा

 

राजसमन्द।

रिपोर्ट :-विद्याधर वैष्णव 

जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने जिले में प्रोजेक्ट ‘सक्षम सखी’ की शुरुआत की है। इस प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) अंतर्गत एसएचजी ग्रुप की महिलाओं को अधिकाधिक प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए सभी विभागों, सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से जिले में एसएचजी ग्रुप की महिलाओं के उत्पादों की अधिकाधिक बिक्री सुनिश्चित कर उन्हें प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है। सोमवार को कलक्टर ने इस प्रोजेक्ट के तहत कई उत्पाद लॉन्च किए।

Oplus_131072

यूपीआई से भुगतान कर कलक्टर बोले : यह दिवाली खुशबू वाली

Oplus_131072

प्रोजेक्ट ‘सक्षम सखी’ के तहत विशेष रूप से दीपावली को देखते हुए कलक्टर ने एक गिफ्ट पैक लॉन्च किया, जिसकी कीमत 300 रुपये निर्धारित की गई है। इस पेक में मोलेला की मिट्टी से बनी भगवान श्री गणपति जी की मूर्ति, चैत्री रोज से निर्मित गुलाब शरबत (500 मिली), गुलाब जल (100 मिली), स्वादिष्ट आंवला कैंडी (100 ग्राम), और जूट के बैग या टोकरी के रूप में गिफ्ट हैंपर तैयार किए गए हैं, एक गिफ्ट सेट की कीमत 300 रुपये निर्धारित की गई है। कलक्टर ने सभी अधिकारियों और नागरिकों से दीपावली पर इन गिफ्ट पैक को खरीदने की अपील की है।

 

बैठक में कलक्टर को एसएचजी द्वारा निर्मित गिफ्ट हैम्पर सेट का बैग इतना पसंद आया कि उन्होंने हाथों हाथ ही इसे खरीद लिया। फिर अपने मोबाइल फोन से यूपीआई से उसका भुगतान किया। इसके बाद सभी ने तालियाँ बजाकर इस पहल का स्वागत किया। भुगतान कर कलक्टर बोले, ‘यह दिवाली खुशबू वाली’। महिलाओं ने भी प्रोत्साहन के लिए कलक्टर का आभार जताया। इसके पश्चात एडीएम नरेश बुनकर ने भी एसएचजी द्वारा निर्मित गिफ्ट हैम्पर सेट खरीदा और आर्टिजन महिला को भुगतान किया।

 

19 को होगा विशाल ट्रेड फेयर और क्रेडिट कैंप

Oplus_131072

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा ने बताया कि इस गिफ्ट हैम्पर को जिला कलक्टर और अतिरिक्त जिला कलक्टर ने क्रय कर महिलाओं को प्रोत्साहित किया। यह उपहार राजीविका कार्यालय से भी क्रय किए जा सकते हैं। साथ ही, प्रोजेक्ट ‘सक्षम सखी’ के तहत कलक्टर ने 19 अक्टूबर को विशाल राजीविका मेगा ट्रेड फेयर एवं क्रेडिट कैंप आयोजित होगा, जिसमें एसएचजी समूहों को लगभग 11 करोड़ का लोन दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस फेयर में एसएचजी ग्रुप अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे जिसमें जिले और आस-पास अन्य जिलों के लोग बड़ी संख्या में खरीददारी के लिए पहुंचेंगे। यहाँ बड़े पैमाने पर एसएचजी को बैंकों के माध्यम से ऋण वितरित होंगे। अजमेरा ने बताया कि इसमें राजीविका की उद्यमी महिलाओं द्वारा विविधतापूर्ण स्टॉल लगाई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं का आजीविका संवर्धन हो सके।

 

सभी विभाग राजीविका से खरीदें सामान

Oplus_131072

जिला कलक्टर ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राजीविका द्वारा जिले में ऐसी कई सामग्रियाँ बनाई जाती हैं जिनका कार्यालयों में उपयोग होता है, ऐसे में अधिकारी राजीविका से फिनायल, हैंडवॉश, टॉयलेट क्लीनर, फाइल कवर, साबून आदि उत्पादों को खरीदें। उन्होंने सभी नगर पालिकाओं और सभी चिकित्सालयों को साफ-सफाई संबंधी सामान राजीविका से खरीदने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा ने कहा है कि कलक्टर के प्रयासों से महिलाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है और उत्साह की लहर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!