![](https://bharattimenews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250108-WA0274-780x470.jpg)
महाकुम्भ मेला-2025: वाराणसी मंडल की तैयारियों का अपर महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण
♦️भारत टाइम्स ♦️संजय यादव वाराणसी♦️
वाराणासी। आठ जनवरी को प्रयागराज संगम में इस वर्ष लगने वाले महाकुम्भ मेला-2025 में आने वाले मेला यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं समुचित सुख सुविधाएं प्रदान करने हेतु वाराणसी मंडल के प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी रेलवे स्टेशनों पर महाकुम्भ मेला के प्रबंधन एवं यात्री सुविधा विकास कार्यों का अपर महाप्रबंधक,पूर्वोत्तर रेलवे दिनेश कुमार सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव के साथ बुधवार को निरीक्षण किया और किये गये कार्यों की समीक्षा की।
इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) रोशन लाल यादव,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-3 अनुज वर्मा,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-2 यशवीर सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक डी. के.सिंह समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे ।
अपने निरीक्षण के क्रम में अपर महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह सड़क मार्ग से झूंसी रेलवे स्टेशन पहुँचे और स्टेशन पर महाकुम्भ मेले से सम्बंधित विभिन्न तैयारियों का गहन निरीक्षण किया । उन्होंने झूँसी स्टेशन निरीक्षण के दौरान स्टेशन के सेकण्ड एन्ट्री गेट के सर्कुलेटिंग एरिया के विकास कार्यों एवं इस एरिया में बने हुए यात्री आश्रय केन्द्रों, मेला यात्रियों के लिए नवनिर्मित आधुनिक शौचालय/स्नानघर,टी/फ़ूड स्टालों, अप्रोच रोड,सुरक्षा हेतु बनी आरसीसी बाउन्ड्री वाल, समुचित प्रकाश हेतु हाई मास्ट लाइट, अग्निशामक यंत्रो,एल ई डी स्क्रीन,एनाउंसमेंट स्पीकर,सी सी टी वी कैमरों,सुरक्षा चौकी,वाटर बूथ,नवनिर्मित टिकट घर में बने अतिरिक्त टिकट काउंटरों एवं आटोमेटिक टिकट वेण्डिंग मशीनों का गहनता से निरीक्षण किया और यात्रियों से ATVM मशीन से टिकट निकलवा कर परिक्षण भी किया । स्टेशन निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर बने दूसरे पैदल उपरिगामी पुल,प्लेटफार्मों पर विस्तारित यात्री छाजन,स्टेशन मास्टर कक्ष,विभिन्न संचार व्यवस्थाओं से युक्त नियंत्रण कक्ष,सी.सी.टी.वी. मानिटरिंग कक्ष, आधुनिक उपकरणों से युक्त मेडिकल ऑब्जरवेशन रूम आदि का गहन निरीक्षण किया और मेला के पूर्व सभी सम्बंधित कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । इसी क्रम में उन्होंने झूंसी स्टेशन के रंग रोगन एवं महाकुम्भ के दृष्टिगत पौराणिक कथाओं समेत भारतीय परम्पराओ को प्रदर्शित करती कला कृतियों पर प्रसन्नता व्यक्त की ।
इसी क्रम में अपर महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने आज 08 जनवरी को मंडल रेल प्रबंधक एवं अधिकारीयों के साथ झूंसी – प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का मोटर ट्राली निरीक्षण कर इस रेल खण्ड पर नवनिर्मित मेजर ब्रिज सं-111 समेत रेल खण्ड का संरक्षा एवं परिचलनिक गति का परीक्षण करते हुए प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुँचे। महाकुम्भ मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए कुम्भ मेला स्पेशल गाड़ियों के प्रबंधन एवं समुचित यात्री सुविधा प्रदान करने हेतु प्रयागराज रामबाग स्टेशन का भी गहन निरीक्षण किया। प्रयागराज रामबाग स्टेशन के निरीक्षण के दौरान मेला यात्रियों की सुविधा के लिए निर्मित नय़े यात्री आरक्षण केन्द्र,अनारक्षित टिकट काउंटर,अतिरिक्त टिकट काउंटरों,स्थाई यात्री आश्रय केंद्र,अस्थाई फ़ूड एवं वाटर वेंडिंग स्टॉलों, प्रतीक्षालयों,ATVM, टी स्टॉल,वाटर बूथ, प्रवेश और निकास मार्ग,स्थाई एवं अस्थाई प्लेटफार्मों, यात्री शेड, आर सी सी बेंचेस, पुराने पैदल ऊपरी गामी पुल के नवीनीकरण, चिकित्सा अवलोकन कक्ष, यात्री एवं अधिकारी विश्रामालय, यात्री प्रतीक्षालयों, सी सी टी वी सर्विलांस, मुख्य प्रवेश द्वार,रंग रोगन,पौराणिक कला चित्रों,बैरिकेटिंग व सुरक्षा हेतु चार दीवारी एवं भीड़ के समुचित प्रबंधन हेतु नियंत्रण कक्ष तथा यात्री सुविधा विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया और भीड़ प्रबंधन हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिया। उक्त निरीक्षण में अपर महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने मेला यात्रियों की सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा,सूचना,टिकटिंग एवं आपदा प्रबंधन के निमित्त मंडल रेल प्रबन्धक के साथ स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा के पुख़्ता बंदोबस्त की तसदीक की।