
तमिल राज्य की प्रसिद्ध विद्या भरतनाट्यम नृत्य का शुभारंभ पुष्पांजलि
♦️भारत टाइम्स♦️
वाराणसी।काशी रस के रूप में काशीकेय संस्कृति के नवीन स्वरूप को जन सामान्य से अवगत कराने एवं आने वाली भावी पीढ़ी को संस्कारित करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की अप्रतिम पहल पर सुबह ए बनारस के अंतर्गत काशी रस जैसे अद्भुत कार्यक्रम को प्रत्येक रविवार को संचालित किया जाता है।जिला प्रशासन की अभिनव पहल पर सुबह-ए- बनारस के अंतर्गत काशी रस कार्यक्रम में कोलकाता से पधारे युवा कलाकार ऋतिक भट्टाचार्य ने दक्षिण भारत के तमिल राज्य की प्रसिद्ध विद्या भरतनाट्यम नृत्य का शुभारंभ पुष्पांजलि तत्पश्चात कीर्तनम एवं समापन तिल्लाना से किया।कलाकार ने पद, लय, ताल, अंग संचालन, बाकी चितवन एवं लास्य भरे सौंदर्य से दर्शकों के हृदय को आह्लादित किया।कलाकार को प्रमाण पत्र गुरु राजदीप बनर्जी एवं कृष्ण मोहन पांडे ने प्रदान किया।प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ उनकी संगीत साधना की भी प्रशंसा की।काशी रस कार्यक्रम का संयोजन सुबह ए बनारस के सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीमा केसरी ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।