कानपुर में यादव मार्केट प्रभारी नितिन ने सीपी आर से बचाई हार्ट अटैक के शिकार युवक की जान, हुई सराहना
सुनील बाजपेई
कानपुर। अगर ईश्वर , अल्लाह और गॉड को अगर किसी की जान बचानी होती है तो वह इंसान के रूप में ही बचाता है। यह कथन सत्य साबित हुआ बर्रा थाने की यादव मार्केट चौकी क्षेत्र में, जहां एक दरोगा ने हार्ट अटैक से युवक की जान बचाने के मामले में उसका भगवान बन गया। इस सब इंस्पेक्टर ने राह चलते हार्ट अटैक का शिकार हुए इस युवक की जान सीपीआर देकर बचाई। अगर सीपीआर देने में कुछ मिनट का ही विलंब हो जाता तो इस युवक की जान का बच पाना मुश्किल हो जाता लेकिन इसके पहले कि ऐसा कुछ हो पाता यादव मार्केट चौकी प्रभारी नितिन कुमार और उनकी टीम ने तत्काल सीपीआर देकर युवक को असमम मौत का शिकार होने से साफ बचा लिया। जान बचाने के मामले में भगवान जैसा का रोल अदा करने वाली पुलिस के इस कार्य की सराहना भी होती नजर आई।
प्राप्त विवरण के मुताबिक घटना के समय एक युवक कहीं जा रहा था कि अचानक हार्ट अटैक की वजह से सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया जैसे ही इसकी जानकारी कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में हर तरह के अपराधियों के खिलाफ लगातार सफल मोर्चा खोले निर्दोष फंसे नहीं और अपराधी बचे नहीं जैसी लोकहित की प्रबल विचारधारा के अनुरूप अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और पीड़ितों की हर संभव सहायता में भी अग्रणी तेजतर्रार, व्यवहार कुशल और कठोर परिश्रमी यादव मार्केट के चौकी प्रभारी नितिन कुमार को मिली वह तत्काल ही अपनी टीम के साथ मनोहर नगर बर्रा 2 पहुंच गए लेकिन तब तक कानपुर में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों के क्रम में शिकार हुआ युवक सड़क पर गिरकर बेहोश हो चुका था। यह देख एक भी पल का विलंब किए बगैर निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली के भगवान और भाग्य यानी कर्म भरोसे रहने वाले चौकी प्रभारी नितिन कुमार उसे सीपीआर देना शुरू किया।
अंततः किसी की प्राण रक्षा जैसे संसार के सर्वोत्तम परोपकार वाला जुझारू तेवरों वाले यादव मार्केट के चौकी प्रभारी नितिन कुमार यह सर्वोत्तम सराहनीय प्रयास युवक की जान बचाने के रूप में सफल भी हो गया। कुल मिलाकर डॉक्टर को तो भगवान का रूप माना ही जाता है लेकिन सीपीआर देकर युवक की जान बचाने के रूप में पुलिस का भी रोल भगवान जैसा ही साबित हुआ। उसके इस सराहनीय कार्य का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। पुलिस का यह सराहनीय कार्य सर्वत्र चर्चा का विषय भी बना हुआ है।