टॉप न्यूज़देश

सुरक्षित रेल संचालन के लिए रनिंग स्टाफ तनावमुक्त रहें- डीआरएम

सुरक्षित रेल संचालन के लिए रनिंग स्टाफ तनावमुक्त रहें- डीआरएम

-जोधपुर मंडल के पॉवर विंग का नवाचार, लोको पायलटों की फैमिली के साथ काउंसलिंग 

-स्वास्थ्य मेले में रनिंग स्टाफ के 110 पारिवारिक सदस्यों की स्वास्थ्य जांच

-जोधपुर मंडल का नवाचार

जोधपुर, 05 जनवरी। डीआरएम पंकज कुमार सिंह का कहना है कि सुरक्षित रेल संचालन के लिए रनिंग स्टाफ का तनावमुक्त रहना बेहद जरूरी है और इसके लिए उनके परिजनों को घर में उपयुक्त व तनावमुक्त वातावरण बनाए रखना उससे भी ज्यादा जरूरी है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पॉवर विंग की ओर से रनिंग स्टाफ व उनके परिजनों के लिए शनिवार को रेलवे क्लब में दूसरी बार आयोजित सेफ्टी सेमिनार और स्वास्थ्य मेले को संबोधित करते हुए डीआरएम ने कहा कि हालांकि रेल संचालन में लोको पायलट की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन उससे भी अधिक भूमिका उनके परिजनों की होती है जो उन्हें हर परिस्थिति में तनावमुक्त बनाए रखते हैं। उन्होंने रनिंग स्टाफ की फैमिली से घर में खुशनुमा वातावरण बनाए रखने की अपील की जिससे रनिंग स्टाफ सुरक्षित व संरक्षित रेल संचालन के सदैव सतर्क व स्वस्थ रहें।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक राकेश कुमार, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजिनियर( कैरेज एंड वैगन) मेजर अमित स्वामी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मंगला देवी , डॉ गुलाब सिंह, डॉ प्रदीप टेमानी,डॉ गौरव ,डॉ शिवाली, डॉ हर्षा, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार, सहायक मण्डल यांत्रिक इंजीनियर चन्द्रमोहन सहित अनेक शाखाधिकारियों ने सुरक्षित रेल संचालन के संबंध में विचार व्यक्त किए।

इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ गुलाबसिंह सारण ने आपातकालीन परिस्थिति में सीपीआर देने की प्रक्रिया पर डेमो के जरिए आवश्यक जानकारी दी। इसके साथ ही डीआरएम सिंह व अन्य अधिकारियों ने इस दौरान उपस्थित रनिंग स्टाफ की के परिजनों से इंटरेक्शन भी किया।

मुख्य लोको निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने मोटिवेशनल वीडियो प्रस्तुत करते हुए सतर्क व सजग रहकर ट्रेन संचालन करने के नियमों पर प्रकाश डाला। सेमिनार का संचालन मुख्य लोको निरीक्षक डी आर सैन ने किया। सेफ्टी सेमिनार में लगभग 110 रनिंग स्टाफ मुख्य लोको निरीक्षक,लोको पायलट, सहायक लोको पायलट सहित 48 पारिवारिक सदस्यों ने सेमिनार में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया।

*सजग रहकर ड्यूटी करने पर लोको पायलटों का सम्मान*

पॉवर विंग के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(शक्ति व पर्यावरण) जोगेंद्र मीणा के अनुसार रेल संचालन के दौरान सजग होकर कार्य करने पर नामित लोको पायलट गजेन्द्र गहलोत, सहायक लोको पायलट मनोहर परिहार एवं लोको पायलट हरिराम चौधरी व सहायक लोको पायलट महेन्द्र कुमार सैनी को डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

*लोको पायलटों के 110 पारिवारिक सदस्यों की स्वास्थ्य जांच*

मंडल रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सीताराम बुनकर के निर्देशन में रेलवे अस्पताल की टीम मोहम्मद रियाज, राकेश चौधरी,भरत सिंह व ताराचंद ने अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए लोको पायलटों के करीब 110 परिजनों की गहन स्वास्थ्य जांच की तथा आवश्यकतानुसार उन्हें दवाइयां उपलब्ध करवाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!