टॉप न्यूज़देशराजस्थान

13 जनवरी से दिल्ली में होगा खोखो वर्ल्ड कप

13 जनवरी से दिल्ली में होगा खोखो वर्ल्ड कप*

24 देशों की टीमें लेगी भाग, *राजस्थान के 6 प्लेयर खेलेंगे वर्ल्ड कप में

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर/अंतरराष्ट्रीय खोखो महासंघ इंग्लैंड व भारतीय खोखो महासंघ नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित प्रथम खोखो वर्ल्ड कप का आयोजन 13 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली मे आयोजित किया जा रहा है । खोखो वर्ल्ड कप बोर्ड के कन्वीनर डॉक्टर सैयद असगर अली के अनुसार इस वर्ल्ड कप में राजस्थान महासंघ के लिए गर्व की बात है कि इसमें राजस्थान के 6 प्लेयर जिनमें तीन लड़के व लड़कियां भाग लेंगे । जो अभी प्रशिक्षण शिविर में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । हमारी टेक्निकल टीम में ओमप्रकाश राठौड गवर्नमेंट कॉलेज अजमेर, सतनारायण चौधरी जो केकड़ी से आते हैं और अशोक कुमार चौधरी जो सहायक सचिव है लोक सेवा आयोग अजमेर में और दुर्गेश नंदिनी जो कि श्री गंगानगर से पर उनके साथ है कृष्णा वर्मा जो झालावाड़ से आती है, यह सब तकनीकी अधिकारी के रूप में अपनी अहम भूमिका मैच के दौरान निभाएंगे और मैं खुद वहां पर कन्वीनर रेफरी बोर्ड के तहत वहां विराजमान रहूंगा और सारा पार्ट जो टेक्निकल पार्ट है । खोखो वर्ल्ड कप बोर्ड के कन्वीनर डॉक्टर सैयद असगर अली ने बताया कि मैं देखूंगा और मेरे साथ जो अध्यक्ष रेफरी बोर्ड लगाए गए है वह लंदन से मिस्टर ब्रिज किशोर हल्दानिया जो इस टेक्निकल पार्ट को पूरी तरीके से अंजाम देंगे और पूरी शिद्दत के साथ इस वर्ल्ड कप को सक्सेस करने का हमारा प्रयास रहेगा । डॉक्टर सैयद असगर अली ने बताया कि इसमें 24 देशों की टीमें आ रही है, जो इसमें भाग लेगी, हमारे जो कॉन्टिनेंट है जिसको हम महाद्वीप कहते हैं, इसमें 6 महाद्वीपों की टीमें इसमें भाग ले रही है । यूरोप की बात करूं ,एशिया की बात करूं आपका उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, अफ्रीका और ओसियान ग्रुप जिसमें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम है इंडिया है, कीनिया है, घाना है, ब्राजील, पेरू, इंग्लैंड, जर्मनी, पोलैंड है । इतनी टीम में आकर वर्ल्ड कप में शिरकत करने वाली है निश्चित रूप से 140 करोड़ जो भारतीय है, जनता है, जो भारतीय लोग हैं इस भारतीय ग्रामीण खेल जो भारत की सर जमीन से पैदा हुए है । इस जमीन से इस खेल में इस मिट्टी की खुशबू समाई हुई है, उसको देखने के लिए बेताब है । जिसका प्रसारण सीधा स्टार स्पोर्ट्स डीडी स्पोर्ट्स में किया जाएगा । डॉक्टर सैयद असगर अली ने बताया कि इसमें एक अच्छी बात है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी जो भारतीय खेलों को बढ़ावा देते हैं, जिनका मकसद रहता है कि भारतीय खेल चाहे, वह कबड्डी हो, चाहे खोखो हो, चाहे योग हो, चाहे मलकम हो इन खेलों को किस तरीके से आगे बढ़ाया जाए और दुनिया में इनका परचम फहराया जाए कि दुनिया इन खेलों को जाने पहचाने और खेल तो भारतीय पहचान है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!