श्री क्षत्रिय युवक संघ का स्थापना दिवस मनाया
चौहटन/ डूंगर राठी की रिपोर्ट
स्थानीय श्री भवानी क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस में आज श्री क्षत्रिय युवक संघ का स्थापना दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ।
गेन सिंह इंद्रोई द्वारा श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर के शुभकामना सन्देश को प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षत्रिय युवक संघ के मण्डल प्रमुख महेन्द्र सिंह चौहटन ने कहा कि हमें परित्राणाय साधुनाम के मंत्र को जीवन में उतारते हुए सभी सज्जनों के साथ होते हुए अपने जीवन में परिवर्तन लाते हुए हमारे दिल मे सामाजिक जीवन का उदभव होना चाहिए। हमे हमारे लिए जो कार्य निश्चित किया उसी कार्य को करे तो यह ही हमारा धर्म हैं। हमे स्वयं को संघ के प्रति समर्पित करते हुए स्वयं के जीवन को श्रेष्ठ बनाए। हमें जीवन मे स्वार्थ को त्याग कर समाज हेतु निःस्वार्थ भाव से कार्य करना होगा तभी हम श्रेष्ठ कहलायेंगे। हमारा जीवन प्रेरणादायी तब बनेगा जब हम समाज हेतु में त्याग की भावना को दिल मे रखेंगे।
चौहटन प्रान्त में चाडार, तारातरा, रानीगांव, देदूसर, आकोड़ा, खारा राठौड़ान, गंगाला, नवातला, आगीन शाह का तला, सणाऊ, दुधवा सहित अनेकों जगहों पर श्री क्षत्रिय युवक संघ का स्थापना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर महेन्द्र सिंह चौहटन, गेन सिंह इंद्रोई, कमल सिंह मिये का तला, जय सिंह सुरा, नरपत सिंह मिये का तला, रमेश सिंह ढोक, भीख सिंह ढोक, अनोप सिंह देदूसर, मूल सिंह केलनोर, महेन्द्र सिंह झाक सहित अनेकों स्वयंसेवक मौजूद रहे।