छठ पूजा के रंग में रंगा सेंट जेवियर्स सलेमपुर
निदेशक डॉ. अभिनव नाथ तिवारी ने छात्राओं के भव्य अभिनय की भूरी-भूरी प्रशंसा की
♦️ भारत टाइम्स ♦️
(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
देवरिया। जिले के प्रतिष्ठित सेंट जेवियर्स विद्यालय, सलेमपुर में आज छोटी छठ पूजा का आयोजन भक्ति और उल्लास के माहौल में सम्पन्न हुआ। विद्यालय की छात्राओं ने छठ पूजा के विधि-विधान का मंत्रमुग्ध करने वाला अभिनय प्रस्तुत किया, जिसने समूचे परिसर को श्रद्धा और भक्ति से सराबोर कर दिया। अनुराधा पौडवाल के मधुर छठी गीतों की धुन पर छात्राओं के गायन ने सभी को भावविभोर कर दिया और उपस्थित लोग भक्ति के रंग में झूम उठे।
छात्राओं के इस बेहतरीन प्रदर्शन ने अभिभावकों और शिक्षकों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अभिनव नाथ तिवारी ने सभी को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, “छठ पूजा आस्था और पवित्रता का प्रतीक है, और बच्चों ने आज इसे अपने अभिनय से सजीव कर दिया है।”
विद्यालय के प्रिंसिपल विजयेन्द्र कुमार शुक्ला और प्रशासक जगदीश तिवारी ने भी छात्राओं की इस भव्य प्रस्तुति की सराहना की और सभी को शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम में रानी बोस, रूपल वर्मा, और कृतिका ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन छात्राओं ने परंपरा के अनुरूप पूरे आयोजन की सजावट से लेकर पूजा विधि तक हर पहलू का ध्यान रखा। परिसर में गूंजते छठ के गीतों से एक आध्यात्मिक और सुकून भरा वातावरण बना हुआ था।
डॉ अभिनव नाथ तिवारी ने इस सफल आयोजन के लिए छात्रों और शिक्षकों की मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेंट जेवियर्स हमेशा ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों में संस्कार और संस्कृति का संचार करता रहेगा।