वाराणसी सिटी पर महाप्रबंधक की पैनी नजर:
डीआरएम संग महाप्रबंधक का 59.87 करोड़
की अमृत भारत योजना का गहन निरीक्षण
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो
वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने शुक्रवार को वाराणसी सिटी स्टेशन का निरीक्षण करते हुए चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने भटनी-वाराणसी सिटी दोहरीकरण परियोजना और कोहरे के मौसम में रेल संचालन को सुरक्षित बनाने के लिए अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। सिग्नल की दृश्यता को बेहतर बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया।
महाप्रबंधक ने कृषक एक्सप्रेस से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए इस खंड के संरक्षा और विकास कार्यों का गहन अध्ययन किया। वाराणसी सिटी स्टेशन पहुंचकर उन्होंने 59.87 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के आधुनिकीकरण कार्यों को करीब से परखा।
यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान
सौम्या माथुर ने नवीनीकृत प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म शेड, प्रतीक्षालय, बैठने की व्यवस्था और पे एंड यूज शौचालय जैसी नई सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने एटीवीएम और क्यूआर स्कैनर जैसे आधुनिक तकनीकी उपायों को अपनाने पर जोर देते हुए यात्रियों को स्वयं टिकट निकालने के लिए प्रेरित किया।
90% कार्य पूरा, जल्द होगा उद्घाटन
महाप्रबंधक ने जानकारी दी कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के पुनर्विकास का 90% कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने नए प्रतीक्षालय, आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर, और पुराने पीआरएस केंद्र की लैंडस्केपिंग जैसे कार्यों की सराहना की। उन्होंने 12 मीटर लंबे पैदल उपरिगामी पुल और शेष निर्माण कार्यों को समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा स्टेशन
वाराणसी सिटी स्टेशन को पूर्वोत्तर रेलवे का प्रमुख केंद्र बनाने के उद्देश्य से इसे अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए प्रतीक्षालय, शौचालय और बैठने की व्यवस्था का विस्तार किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव, और मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेस सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि स्टेशन के अधिकांश कार्य निर्धारित समय पर पूरे किए जा रहे हैं।
महाप्रबंधक के निरीक्षण ने यह सुनिश्चित किया कि वाराणसी सिटी स्टेशन जल्द ही यात्रियों के लिए एक आधुनिक और सुविधाजनक स्टेशन के रूप में तैयार होगा।