
भारतीय रेलवे का स्वच्छता पखवाड़ा:
जयपुर मंडल में व्यापक श्रमदान और स्वच्छ आहार अभियान!
♦️ भारत टाइम्स ♦️
(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा (01-15 अक्टूबर 2024) के तहत 9 अक्टूबर को स्वच्छ आहार दिवस पर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया। मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने व्यापक श्रमदान किया, जिससे स्टेशन और कार्यालय परिसरों की सफाई को एक नई दिशा मिली।
स्वच्छ आहार पर विशेष जोर
जयपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर फूड प्लाजा, खाद्य स्टॉल, अमूल पार्लर और बेस किचन जैसी जगहों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा फूड हैंडलर्स को व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। वाश बेसिन, फ्रीजर, किचन, डाइनिंग टेबल, और बर्तनों की गहन सफाई की गई। इसके साथ ही सूखे और गीले कचरे के लिए डस्टबिन की व्यवस्था, और एक्जॉस्ट फैन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई, जिससे यात्रियों को स्वच्छ आहार मिल सके।
मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में श्रमदान
मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर और रेलवे पार्कों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया। जयपुर रेलवे स्टेशन पर भी बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें जयपुर यार्ड, RRI टावर, RCT क्षेत्र और कोचिंग डिपो को शामिल किया गया। कंस्ट्रक्शन डेब्रिस को जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से हटाकर क्षेत्र को साफ किया गया।
पौधारोपण और स्वच्छता जागरूकता
इस सफाई अभियान के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ कोचिंग डिपो जयपुर में पौधारोपण किया। इसके अलावा, प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए जिंगल बेल (रेल अनाउंसमेंट सिस्टम) का उपयोग किया गया, जिससे यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
इस स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जयपुर मंडल में सफाई और पर्यावरण सुधार के लिए व्यापक स्तर पर अभियान जारी है, जिसमें रेलवे के सभी अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी ने मीडिया को दी।