अंडरपास बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण तहसील पर जा रहे थे धरना प्रदर्शन करने,पुलिस ने रोका
श्रीमन तिवारी/बलिया
ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी बैरिया को सौंपा अपनी मांगों का ज्ञापन
बलिया।क्षेत्र के टेंगरही के पास ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शुभम सिंह व जगदेवां के प्रधान सतन यादव के नेतृत्व में तहसील पर आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को पुलिस ने धारा 144 का हवाला देकर रोक दिया। जिसके बाद दोनों प्रधान कुछ लोगों के साथ बिना जुलूस के तहसील पर पहुंचकर उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार को ज्ञापन सौंप कर मांग किया कि बनवा बाजार से टेंगरही गांव होते हुए देवराज ब्रह्म मोड को जोड़ने वाली लोक निर्माण विभाग के सड़क पर अंडर पास बनाया जाए।दोनों प्रधान ने कहा है कि जब तक अंडर पास नहीं बनेगा।हम यहां ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का कार्य नहीं होने देंगे।जिस पर उप जिलाधिकारी ने भरोसा दिया है कि उनकी भावना से वरिष्ठ अधिकारियों व ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।आग्रह किया जाएगा की ग्रामीणों की सुविधा के लिए यहां अंडरपास बने,और जो भी होगा आप लोगों को विश्वास में लेकर ही किया जाएगा।इसके बाद लोग वापस लौट आए।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शुभम सिंह ने बताया कि टेंगराही मिश्रा के हाता,जगदेवा सहित आधा दर्जन गांव के लोगों के लिए सोनबरसा अस्पताल,रानीगंज बाजार,बैरिया तहसील,विकासखंड कार्यालय बैरिया जाने के लिए यह एकमात्र रास्ता है।अगर यह बंद हो गया तो ग्रामीणों को 6 किलोमीटर की दुरी तय कर अस्पताल आदि जाना पड़ेगा।जिसे हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। दोनों प्रधानों ने चेताया है कि चाहे जो भी हो।जब तक अंडर पास नहीं बनेगा। हम लोग ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण नहीं होने देंगे।ज्ञापन देने वालों में शामिल पूर्व प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र सिंह,राम सिंह,संतोष सिंह,रविंद्र यादव, योगेंद्र कुमार चौबे,राणा सुमन्त सिंह,दीनानाथ सिंह,प्रवीण कुमार यादव,सत्यनारायण सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।इससे पूर्व टेंगरही सचिवालय पर ग्रामीणों ने जुट कर शक्ति प्रदर्शन किया, और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किये।