बाल श्रम रोकने हेतु जिले में चलाया जा रहा अभियान
नारायणपुर छत्तीसगढ़
(गोलू मरकाम )
नारायणपुर, 24 अक्टूबर 2024// कलेक्टर बिपिन मांझी के निर्देशानुसार बालक एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के प्रभावी कियान्वयन हेतु 21 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक बाल श्रम उन्मूलन कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है, इस हेतु जिले में टॉस्क फोर्स टीम गठित किया गया है, जिसके परिपालन में जिले में नियोजित होने वाले संभावित क्षेत्र तथा होटल, ढाबा, वर्कशाप, दुकान, ऑटो गैरेज, ईट भट्ठा, कबाड़ी इत्यादि स्थानों में सर्वेक्षण एवं प्रचार-प्रसार टास्क फोर्स द्वारा किया जा रहा है। बाल श्रम पाए जाने पर नियोंजको को 6 माह से 3 वर्ष तक कारावास या 20 हजार से 50 हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान है।