बेलगाम बजरी माफिया… पुलिसकर्मियों पर किया हमला, कॉन्स्टेबल घायल
– दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, ट्रैक्टर-ट्राली व लोडर मशीन को किया जब्त
भारत टाइम्स
पाली (जावेद अली)
सांडेराव थाना क्षेत्र नदी में अवैध खनन कर बजरी लेकर जा रहे बजरी माफिया को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। जिसमें एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्राली व लोडर मशीन जब्त की है। मामले में एक आरोपी फरार हो गया।
जिसकी तलाश जारी है।
सांडेराव थाने के हेड कॉन्स्टेबल कीकाराम ने बताया कि शनिवार रात को सूचना मिली कि देवतरा नदी में बजरी का अवैध खनन हो रहा है। इस पर वे पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर बजरी आरोपी वाहन लेकर भागने लगे। पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में लिया और थाने लेकर रवाना हुए। बीच रास्ते बजरी आरोपियों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करने की नीयत से ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। घटना में कॉन्स्टेबल विश्ववेंद्र सिंह घायल हो गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें संभाला। इसका मौका देखकर ट्रैक्टर चालक भोमाराम पुत्र कपूरराम मीणा निवासी नील ने बीच रास्ते ट्रॉली से बजरी खाली कर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित लेकर मौके से फरार हो गया। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सांडेराव निवासी शंकर लाल पुत्र वेलाराम मीणा और रावों का सायरा निवासी मगाराम पुत्र अणदाराम को गिरफ्तार किया। एक ट्रैक्टर ट्रॉली वह एक लोडर मशीन जब्त की।