सलेमपुर पुलिस की शानदार कामयाबी:
तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद
♦️ भारत टाइम्स ♦️
(शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो)
सलेमपुर, देवरिया। सलेमपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर इलाके में अपराध के बढ़ते जाल को तोड़ने का काम किया है। यह चोर हाल ही में मनिहारी गांव से मोटरसाइकिल चोरी की घटना में शामिल थे, जो कि इलाके में चर्चा का विषय बन गई थी। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए न केवल इन अपराधियों को पकड़ा, बल्कि उनके पास से चोरी की बाइक और मोबाइल भी बरामद कर लिया।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मु0अ0सं0-405/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत जांच शुरू की। मुखबिर से मिली सूचना पर, पुलिस ने रामपुर बुजुर्ग इलाके में दबिश दी और तीनों चोरों—प्रिंस सिंह, देवेश कुमार, और राहुल कुमार—को धर दबोचा। इनके पास से हिरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नं0- यूपी 60एजेड 2243) और एक इनफिनिक्स एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बरामद मोबाइल फोन गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र से चोरी हुआ था, जिसके खिलाफ पहले से ही मु0अ0सं0-428/2024 धारा 309(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। पुलिस का मानना है कि यह चोर गैंग पहले भी कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है और आगे की जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं।
इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने सलेमपुर पुलिस की सराहना की और इसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का एक अहम उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही से क्षेत्र में अपराधियों के बीच खौफ पैदा होगा और कानून-व्यवस्था को और भी मजबूत किया जाएगा।
गिरफ्तारी में पुलिस टीम का अहम योगदान रहा, जिसमें उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार मौर्य के नेतृत्व में कांस्टेबल मंजीत खरवार, रितेश सोनकर, और अंकित सिंह राठौर ने बेहतरीन काम किया।
इस गिरफ्तारी से न सिर्फ एक बड़ी चोरी की घटना का खुलासा हुआ, बल्कि इलाके में शांति और सुरक्षा का माहौल भी बहाल हुआ है।