
पाली में चोरों पर नकेल: सालेश्वर महादेव मंदिर चोरी का खुलासा, अपराधियों में खौफ
♦️ भारत टाइम्स ♦️
पाली। जिले में पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के नेतृत्व में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। ‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय’ अभियान के तहत जैतपुर थाना क्षेत्र के गुड़ा प्रतापसिंह गांव में स्थित सालेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और चोरी का सारा माल बरामद कर लिया गया है।
घटना का खुलासा ऐसे हुआ
मामला 12 सितंबर का है, जब मंदिर के महंत प्रकाश गिरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोपहर के समय एक अज्ञात व्यक्ति मंदिर में पूजा के बहाने गर्भगृह में प्रवेश कर गया। उसने भगवान को अर्पित दो चांदी के छतर और चढ़ावे से कुछ नकद रुपए चुरा लिए। अगले दिन सुबह आरती के दौरान महंत को चोरी का पता चला, जिसके बाद उन्होंने मंदिर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में एक व्यक्ति नीली शर्ट और ग्रे पैंट में नजर आया, जिसने लगभग 100 ग्राम चांदी के छतर चुराए थे।
चोरी का केस दर्ज और टीम गठित
चोरी की रिपोर्ट 23 अक्टूबर को दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत मामला संख्या 181 धारा 305(2) बी.एन.एस. में दर्ज कर जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपीन शर्मा और उपाधीक्षक रतनाराम देवासी के मार्गदर्शन में जैतपुर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
तकनीकी और परंपरागत पुलिस तरीकों से सुलझा मामला
जांच के दौरान पुलिस ने मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। पुलिस ने संदिग्धों की पहचान कर देसुरी थाना क्षेत्र में अन्य वारदातों में शामिल मुलजिम दिलीप पर शक जताया, जो पूर्व में चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका था। पूछताछ में दिलीप ने मंदिर में चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह मौका पाकर मंदिर में दाखिल हुआ और चांदी के छतर चुरा लिए।
गिरफ्तारी और बरामदगी
गिरफ्तार आरोपी दिलीप, जोधपुर के हाउसिंग बोर्ड का निवासी और वर्तमान में जैतपुर में रह रहा था, पुलिस के चंगुल में फंस गया। पुलिस ने दिलीप के पास से चुराए गए सभी चांदी के छतर बरामद कर लिए, जिससे महंत और गांव के लोगों में राहत की लहर दौड़ गई है।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्यवाही
पाली जिले की जनता में पुलिस की इस मुस्तैदी की सराहना हो रही है। इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों में जैतपुर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक मगल सिंह, कांस्टेबल श्रेणीदान, बाबूराम, हरिराम, अरविंद और हेमचंद्र का नाम शामिल है।
पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने इस सफलता को ‘आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय’ अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया और पुलिस टीम की तत्परता की प्रशंसा की।