टॉप न्यूज़देशयूपी

जिंदा बीवी का श्राद्ध कर प्रेमिका से रचाई शादी!

जिंदा बीवी का श्राद्ध कर प्रेमिका से रचाई शादी!

सोशल मीडिया पर मौत का न्यौता देख हैरान हुई पत्नी!

♦️ भारत टाइम्स ♦️

शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक पति ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए अपनी जिंदा पत्नी का श्राद्ध कर डाला। हैरानी की बात यह है कि इस ‘मृत्यु’ के निमंत्रण की जानकारी उसने सोशल मीडिया पर भी शेयर की। पत्नी को मरा घोषित कर गुपचुप अपनी प्रेमिका से शादी रचाने वाले इस पति की हरकत ने लोगों को चौंका दिया। मामला तब खुला जब पत्नी ने खुद को ‘मरा’ घोषित किए जाने की खबर सोशल मीडिया पर देखी। सदमे में आई पत्नी पूजा ने इस संबंध में कन्नौज पुलिस कप्तान से इंसाफ की गुहार लगाई है।

यह अजीबोगरीब मामला तालग्राम थाना क्षेत्र के भवानी सराय का है। कानपुर की रहने वाली पूजा की शादी 2009 में कन्नौज के पवन पटेल के साथ हुई थी। शुरुआती कुछ साल दोनों के बीच सब कुछ सामान्य था, और इस दौरान उन्हें दो बेटे भी हुए। लेकिन 2021-22 के आसपास पति का बर्ताव बदलने लगा। पूजा के अनुसार, पति पवन ने एक लड़की को कहीं से भगाकर अपने घर में रखा और उसे परिवार में शामिल कर लिया। जब पूजा ने इसका विरोध किया, तो पवन ने उसकी बात को अनसुना कर दिया, जिसके बाद मजबूरन पूजा अपने दोनों बच्चों के साथ कानपुर मायके चली गई।

हाल ही में पूजा को अपने पति के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी ‘मौत’ का निमंत्रण पत्र और अपनी ही तेरहवीं की तस्वीरें देखकर गहरा सदमा लगा। पवन ने बाकायदा सोशल मीडिया पर पत्नी के निधन की घोषणा करते हुए पोस्ट किया, जिसमें लिखा था कि भगवान पूजा की आत्मा को शांति दें। उसने श्रद्धांजलि देते हुए पूजा की फोटो पर माला भी चढ़ा दी थी और इस शांति पाठ में सभी को आमंत्रित किया। इस दौरान पवन ने अपनी प्रेमिका से गुपचुप शादी भी कर ली।

स्थिति तब और गंभीर हो गई जब पवन चुपके से कानपुर पहुंचा और स्कूल जाते वक्त दोनों बच्चों को अपने साथ लेकर चला गया। बच्चों के लापता होने पर पूजा ने खोजबीन शुरू की और पता चला कि पवन उन्हें अपने घर ले गया है। पूजा को अपने बच्चों के साथ किसी अनहोनी की आशंका होने लगी और उसने पुलिस कप्तान के पास पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। उसने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर बच्चों के साथ कुछ गलत होता है, तो इसके लिए पवन पूरी तरह जिम्मेदार होगा।

इस मामले में कन्नौज के अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित थाने को तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!