सृजनात्मक और रचनात्मक सामाजिक कार्यों में रुचि रखें – डॉ चक्रपाणि
नाथद्वारा । सृजनात्मक और रचनात्मक सामाजिक कार्यों में रुचि रखें और दैनिक जीवन में समाज के लिए कुछ नया करने का जज्बा रखने की आवशयकता है। ये विचार वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ चक्रपाणि उपाध्याय ने श्रीनाथजी कृषि महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम में कहे उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र/छात्राओं को सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित कर समाज सेवा का अवसर प्रदान करती है और उनके व्यक्तित्व को निखारने एवं भविष्य में उन्हें कर्त्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील तथा उपयोगी नागरिक के रूप में संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
उन्होने कहा कि इन गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ीत लोगों की सहायता आदि कार्य विद्यार्थी जीवन से ही समाजपयोगी कार्यों में रत रहने से उनमें समाज सेवा या राष्ट्र सेवा के गुणो का विकास होता है। एक आदर्श नागरिक बनने के लिए इन गुणों का विकास होना अत्यंत आवश्यक है। डीन डॉ के बी शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्धेश्य विद्यार्थियो की सामाजिक चेतना को जागृत करते हुए समाज सेवा में अपना योगदान देना है। और युवाओं को समाज की सेवा के लिए तैयार करना और सामुदायिक सेवा के ज़रिए शिक्षा को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में पीआरओ धर्मेश पालीवाल सहित व्याख्याता सहित विद्यार्थी मौजूद थे।