रेलवे का “स्वच्छ नीर अभियान! वाराणसी मंडल में स्वच्छता की मिसाल”
रेलवे का “स्वच्छ नीर अभियान! वाराणसी मंडल में स्वच्छता की मिसाल”
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो
वाराणसी। सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ-साथ वाराणसी मंडल में भी 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2024 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है, जिसमें मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में कई स्वच्छता अभियानों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में 11 अक्टूबर को “स्वच्छ नीर दिवस” मनाया गया, जिसके तहत मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, कालोनियों, और कार्यालयों में पेयजल की शुद्धता और निरंतरता की जांच की गई। वाराणसी, बनारस, छपरा, मऊ, सिवान, आजमगढ़, और भटनी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर लगाए गए वाटर कूलर, वेंडिंग मशीन, और प्यूरीफायर की गहन जांच की गई।
इस अभियान के दौरान वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी और स्वास्थ्य निरीक्षकों की टीम ने टीडीएस मॉनिटर से पानी की शुद्धता की जांच की और जहां आवश्यक था, सुधार किए गए। इसके अलावा, रेलवे आवासों और प्लेट
फार्मों पर जल स्रोतों की सफाई भी सुनिश्चित की गई।
स्वास्थ्य निरीक्षकों ने बनारस, गाजीपुर सिटी, बलिया, सलेमपुर, और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर पेयजल नल और जल बूथों की सफाई गतिविधियों में भी भाग लिया। लगभग 340 लोगों ने इन सफाई अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लिया। जल बूथों के निस्पंदन संयंत्रों की नियमित सफाई और पानी की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया।
अभियान के अंतर्गत सभी स्टेशनों पर यात्रियों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पम्फलेट बांटे गए और ऑडियो/वीडियो संदेशों के माध्यम से सफाई की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर पेयजल की उपलब्धता, आरओ प्लांट्स, और वाटर कूलरों की सफाई सुनिश्चित की गई, जिससे यात्रियों को स्वच्छ और शुद्ध पानी मिल सके।
इस मौके पर जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को जानकारी दी और बताया कि यह अभियान भविष्य में भी इसी ऊर्जा के साथ जारी रहेगा, जिससे सभी स्टेशनों पर स्वच्छता की एक नई मिसाल कायम हो सके।