*कोतवाली थाना प्रभारी को नसीहत दी पुलिस सिंघम ने*
*करोड़ों रुपए की हेरा फेरी करने वाली तनुजा गोयल फिर पहुंची जेल*
उज्जैन /जगदीश परमार
करोड़ों रुपए के मामले में कोतवाली पुलिस ने महिला तनुजा गोयल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीबद किया था,
लगभग उज्जैन की 20 महिलाओं को रुपया का लालच देकर अपने जाल में फंसने वाली तनुजा गोयल धार और मोहनखेड़ा में भी अपना जाल फैला कर कई महिलाओं को करोड़ों रुपए का लालच देकर फसाया,
हाई कोर्ट से तनुजा गोयल को बिल इस शर्त पर मिली थी एक महीने के अंदर 50 लख रुपए जमा करवाना होगा लेकिन तनुजा गोयल कोर्ट के आदेश अनुसार जमा नहीं करवा पाई और गुमराह करती रही इस बात की जानकारी कोतवाली थाना प्रभारी लीला सोलंकी को लगी लेकिन गिरफ्तारी को लेकर लापरवाही बरत रही थी,
पीड़ित महिला उज्जैन पुलिस सिंघम के कार्यालय पर जाकर कोतवाली थाना प्रभारी की हरकत से अवगत कराया तुरंत पुलिस सिंघम ने चेतावनी देते हुए बताया इस प्रकार के लापरवाही अब यदि सामने आई तो निश्चित रूप से करवाई थाना प्रभारी के ऊपर भी होगी तुरंत सिंघम के निर्देश पर धोखाधड़ी करने वाली महिला तनुजा गोयल को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया