मंडार पुलिस कि कार्रवाई हथकड़ कच्ची शराब बनाने की भट्टी व 250 लीटर वाश नष्ट
फिरोज खान कि रिपोर्ट
सिरोही। जिले भर में चलाई जा रहे विशेष अभियान के तहत सिरोही जिला एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों पर चलाई जारी विशेष अभियान के तहत।मंडार पुलिस की लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी। मंडार के निकट सरहद मौजा मैथीपुरा के जंगल में हथकड शराब बनाने हेतु तैयार की गई सामग्री को नष्ट कर करीबन 250 लीटर वॉश किया नष्ट।
मंडार थाना अधिकारी रविन्द्रपाल सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गठित पुलिस थाना मंडार टीम द्वारा सरहद मौजा मेथीपुरा के जंगल में हथकड कच्ची शराब के उत्पादन हेतु तैयार की गई सामग्री व उत्पादन हेतु तैयार कच्ची सामग्री करीबन 250 लीटर वॉश नष्ट किया गया।
कार्यवाही विवरणः- शुक्रवार को थाना प्रभारी मय जाब्ता कार्यवाही हेतु गश्त करते हुये आसुचना तंत्र से प्राप्त सुचना अनुसार सरहद मैथीपुरा पहाडी मे बरसाती नाले के पास घने जंगल में पहुंचकर पत्थरों की भट्टी बनाकर देगचे तथा स्टील की टंकी, प्लास्टिक के ड्रम में कच्ची शराब बनाने की सामग्री (वाश) भरे हुये मिलने पर मालिक के संबध में तलाशी की गई मगर कोई व्यक्ति नहीं मिला, जिस पर मौके की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करते हुये कच्ची शराब बनाने की सामग्री (वाश) करीबन 250 लीटर को मौके पर नष्ट किया गया।