पुलिस की पाठशाला: यातायात नियमों का करें पालन, अनमोल है जीवन…
भारत टाइम्स
ब्यावर ।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बर थाना प्रभारी रोडू राम ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम में कक्षा नौंवी से बारहवीं तक के विद्यार्थी शामिल रहे।
बर थाना प्रभारी रोडू राम ने विद्यार्थियों से कहा कि हम जब भी पैदल चलें तो सड़क पर पीली पट्टी के एक तरफ चलें और सड़क जेब्रा क्रासिग से ही पार करें। नियमों की पालना कर हम न केवल दुर्घटना से बच सकते हैं बल्कि दूसरों को भी इससे नियमों का पालन करने की सीख मिलेगी। आज के समय में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जब भी अपना वाहन लेकर आएं तो हेलमेट अवश्य लगाकर चलाएं और वाहन के पूरे दस्तावेज भी अपने साथ रखें। साथ ही आपके अभिभावक भी अपना वाहन लेकर निकलें तो उन्हें भी इस बात के लिए जागरूक करें कि वह नियमों की पालना करते हुए वाहन चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। कम उम्र व बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर अभिभावकों पर भी जुर्माना लगेगा। बगैर हेलमेट सफर न करें। इस दौरान जाड़न टोल प्लाजा रूट इंचार्ज मूल चंद खींची ने विद्यार्थियों को रोड़ सेफ्टी की जानकारी देते हुए यातायात की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने रूट इंचार्ज से यातायात नियम की जानकारी लेते हुए कई सवाल जवाब किए। जिस पर उन्होंने विद्यार्थियों को उनके सवालों के जवाब दिए। विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार मेवाड़ा ने थाना अधिकारी रोडू राम व टोल प्लाजा के सेफ्टी कार्मिकों का स्वागत किया। विद्यालय के मांगू सिंह राजपुरोहित उपप्रधानाचार्य, तेजाराम चौधरी, गीता शर्मा, गौरव सैनी, महेश कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। इस दौरान आरपीओ धर्मेश मिश्रा, अजहरुद्दीन कुरेशी, माणक चंद, विक्रम सिंह, अशोक सिंह, महेश मेवाड़ा मौजूद रहे।