कॉलेज प्रशासन की धक्केशाही से नाराज़ छात्राओं ने लगाया धरना।
बिना वजह जुर्माना वसूलने और परेशान करने के लगाए आरोप।
रामा मंडी,9 अक्तूबर, अशोक कुमार.कॉलेज प्रशासन की धक्केशाही से नाराज़ जैन गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधकों और कॉलेज प्रिंसिपल के विरुद्ध कॉलेज परिसर में धरना लगा दिया और कॉलेज प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।पत्रकारों से बातचीत करते हुए कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि कॉलेज प्रबंधकों के द्वारा लेट फीस के नाम पर उन पर भारी भरकम जुर्माना लगा दिया गया।छात्राओं ने बताया कि उन्हें नवंबर तक आधी फीस जमा करवानी होती है,इसके बारे में कॉलेज प्रॉस्पेक्टस में भी लिखा हुआ है और कॉलेज प्रशासन के द्वारा छात्रों के बने व्हाट्स एप ग्रुप में इस संबंध में बकायदा एक मैसेज भी किया गया था जिसमें 23 अक्तूबर तक आधी फीस जमा करवाने की बात कही गई थी लेकिन अब कॉलेज प्रशासन के द्वारा 23 सितंबर से ही प्रति दिन 100 रुपए के हिसाब से प्रति छात्रा हजारों रुपए का जुर्माना लगा दिया गया।छात्राओं ने बताया कि कॉलेज प्रशासन के द्वारा ना सिर्फ अपने डाले संदेश को दरकिनार किया गया बल्कि इसके इलावा कुछ छात्राएं ऐसी भी थीं जिनकी कुछ सौ रुपए की फीस बकाया था उन पर भी उनकी पेंडिंग फीस से ज्यादा जुर्माना लगा दिया गया साथ ही तीन से ज्यादा छुट्टी करने पर भी छात्राओं से प्रति छुट्टी 50 रुपए जुर्माना वसूल किया जाता है।उन्होंने आरोप लगाया कि जुर्माना वसूल करने के बाद जुर्माने की रसीद तक नहीं दी जाती।इसके इलावा उन्होंने कॉलेज प्रिंसिपल पर भी छात्राओं से बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया।छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन से नाजायज लगाए गए जुर्माने को रद्द करने और साथ ही कॉलेज प्रिंसिपल को बदलने की मांग की।उन्होंने कहा कि जब तक उनकी दोनों मांगों को नहीं माना जाता उनका धरना जारी रहेगा।
क्या कहा कॉलेज अध्यक्ष ने.वहीं जब इस संबंध में कॉलेज के अध्यक्ष मदन मल्लवाला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके द्वारा छात्रों से बातचीत करके मामले का समाधान करने की कोशिश की जा रही है।
कैप्शन.कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध धरने पर बैठी छात्राएं।